मांझी ने पासवान से पूछी उनकी हैसियत , लगाया- भाजपा के खिलाफ राजनीति करने का आरोप

मांझी ने पासवान पर प्रहार करते हुए उनसे दलित नेता के रूप में उनकी हैसियत पूछने के साथ उनपर परिवार केंद्रित राजनीति करने का आरोप लगाया।;

Update:2015-09-09 00:00 IST
मांझी ने पासवान से पूछी उनकी हैसियत , लगाया- भाजपा के खिलाफ राजनीति करने का आरोप
  • whatsapp icon

पटना. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम ) सेक्युलर के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से दलित नेता के रूप में उनकी हैसियत पर सवाल किया है और उनपर परिवार केंद्रित राजनीति करने का आरोप लगाया है जिससे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नीत राजग में दरार आती प्रतीत हो रही है। मांझी ने मंगलवार एक संवाददाता सम्मेलन में पासवान पर पलटवार करते हुए जिन्होंने दावा किया कि है लोजपा नेता ने एक टीवी समाचार चैनल पर उन्हें राजग में ट्रायल पर होने की बात कर उनका अपमान किया है।

हवाबाजी: सोनिया के बार पर स्मृति का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 1970 से राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं और विधायक, बिहार में काबीना मंत्री रहने के साथ पिछली जदयू सरकार में करीब नौ महीने तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। मांझी ने पासवान पर प्रहार करते हुए उनसे दलित नेता के रूप में उनकी हैसियत पूछने के साथ उनपर परिवार केंद्रित राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने पासवान के बारे में कहा कि जब वह अनुसूचित जाति की विभिन्न समस्याओं पर एक शब्द नहीं बोलते हैं तो ऐसे में वह दलितों का राष्ट्रीय नेता होने का दावा कैसे करते हैं। उन्होंने पासवान और दुसाध को महादलित में शामिल नहीं किये जाने का भी विरोध नहीं किया था।

सुरक्षित हैं अयोध्या के विवादित स्थल सम्बन्धी दस्तावेज, उड़ाई जा रही गलत अफवाहः आजम
 
हम नेता नीतीश मिश्र, अजित सिंह, पूनम देवी और अन्य की उपस्थिति में मांझी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पासवान और दुसाध को महादलित में शामिल किया। इस उपलब्धि को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्री पासवान को अपनी जाति का भी नेता नहीं माना जा सकता। पासवान पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा कि लोजपा प्रमुख को इंटरनेशनल नेता मान लेंगे जब वे अपने को परिवार की राजनीति करने से अलग कर लेंगे।मांझी ने कहा कि वह आदर के साथ कहना चाहेंगे कि रामविलास पासवान जी ने अपने पुत्र और भाइयों से उच्च्पर कभी अपने को और अपनी पार्टी लोजपा को नहीं बढ़ने दे सके। उनकी पूरी राजनीति उनतक घूमती रहती है।
 
सऊदी अरब की नेतृत्व वाली सेना के हमले से 20 भारतीयों की मौत, भारतीय दूतावास मामले से अवगत नहीं
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: