लड़की नहीं पटी तो टूथपेस्ट कंपनी पर किया मुकदमा

मुकदमा दायर करने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह सात साल से क्लोज अप का इस्तेमाल कर रहा है।;

Update:2014-01-19 00:00 IST
लड़की नहीं पटी तो टूथपेस्ट कंपनी पर किया मुकदमा
  • whatsapp icon
नाईजीरिया. कंपनियां अपना उत्पाद बेचने के लिए अक्सर विज्ञापनों का सहारा लेती हैं। टीवी पर भी ऐसे अनेकों उत्पादनों के विज्ञापन दिखाए जाते हैं कि व्यक्ति उनका इस्तेमाल करते ही सबसे अलग दिखाई देने लगता है। लेकिन इनके इस्तेमाल से वास्तविकता में कितना फर्क पड़ता है, यह तो उपयोग करने वाले को ही पता होता है। लेकिन कभी कभी विज्ञापन में बताए गए मानदंडों पर खरा नहीं उतरने की वजह से वे मुश्किल में भी पड़ जाती हैं।
 
ऐसा ही एक मामला नाइजीरिया में सामने आया है। क्लोज अप पर एक नाईजीरिया के एक व्यक्ति ने मुकदमा दायर कराया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति अथोनी ओल्टुफे का दावा है कि उसने सात साल पहले क्लोज अप के विज्ञापन पर यकीन करके रोजाना क्लोज अप करना शुरू किया था। उसे यकीन था कि क्लोज अप का इस्तेमाल करने से कोई लड़की जरूर पट जाएगी, लेकिन, उससे कोई लड़की चाय या कॉफी साथ पीने के लिए भी पसंद नहीं करती।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सबूत के तौर पर इस व्यक्ति ने जमा कराए क्लोज अप के खाली पैकेट- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: