सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी ममता सरकार, खुलेंगे नेताजी के ''राज''

ममता ने कहा कि हमने फाइलें जारी करने का फैसला किया ताकि हर कोई उन्हें देख सके।;

Update:2015-09-12 00:00 IST
सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी ममता सरकार, खुलेंगे नेताजी के राज
  • whatsapp icon

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य के गृह विभाग के पास रखी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें अगले शुक्रवार से सार्वजनिक की जाएंगी। ममता ने कहा कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास एक या दो और फाइलें हो सकती हैं। 

ISIS में ऑनलाइन भर्ती करने वाली महिला आतंकवादी हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास कुल 64 फाइलें हैं। एक या दो और फाइलें हो सकती हैं। सभी फाइलों की उचित समीक्षा करने के बाद हमने उन्हें अगले शुक्रवार से सार्वजनिक करने का फैसला किया। ममता ने कहा कि हमने फाइलें जारी करने का फैसला किया ताकि हर कोई उन्हें देख सके। हमें ऐसा नहीं लगता कि फाइलों में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कोई चीज है। हर कोई जानना चाहता है कि नेताजी के साथ क्या हुआ। वह हमारी माटी के बहादुर सपूत थे और वह बंगाल से थे। 
 
40 सांसद कर रहे हैं साजिश, काग्रेस ने किया संसद में कामकाज बाधितः मोदी
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्र से अपील करेंगी कि वह अपने पास रखी नेताजी की फाइलें सार्वजनिक करे, इस पर ममता ने कहा कि यह फैसला करना केंद्र का काम है, लेकिन हम चाहते हैं कि नेताजी के बारे में सच्चाई सामने आए। यह पता लगाना आप लोगों (पत्रकारों) का काम है कि नेताजी के साथ क्या हुआ। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान भी किया कि इतिहास के संरक्षण के लिए 1937 से 1947 तक के स्वतंत्रता संघर्ष के अभिलेखों को डिजिटल रूप दिया जाएगा। 
 
मक्का के हरम शरीफ में गिरी क्रेन, 62 लोगों की मौत और 80 से अधिक घायल
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: