महाराष्ट्र: राजयपाल की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, कांग्रेस के पांच विधायक सस्पेंड

विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को विधानसभा में जाने से रोका था।;

Update:2014-11-12 00:00 IST
महाराष्ट्र: राजयपाल की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, कांग्रेस के पांच विधायक सस्पेंड
  • whatsapp icon
मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल की गाड़ी रोककर हंगामा करना कांग्रेस के 5 विधायकों को महंगा पड़ा है। गर्वनर की गाड़ी रोकने और हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस के पांच विधायक दो साल के लिये सस्पेंड किये गये। राहुल बोंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र जगताप और जय कुमार गोरे को सस्पेंड कर दिया गया।
 
फडणवीस सरकार के विश्वास मत को लेकर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ। विश्वास मत का विरोध करते हुए शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने मुंबई में विधानसभा के बाहर गवर्नर की गाड़ी रोकी और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। धक्का-मुक्की के दौरान गवर्नर को थोड़ी चोट भी आई।
 
विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को विधानसभा में जाने से रोका था। राज्यपाल विधानसभा को संबोधित करने जा रहे थे। हंगामा कर रहे कांग्रेस शिवसेना के विधायकों ने चारों तरफ से राज्यपाल को घेर लिया और धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, राशिद अल्वी ने लगाया विद्रोह की आवाज दबाने वाला कदम- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: