एग्जिट पोल से ही भाजपा में गुणा-भाग जारी, सांसद रघुनंदन शर्मा ने दिया अब ये बयान

पांच राज्‍यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही तीन प्रदेशों में सत्ता पर काबिज भाजपा में परिणामों को लेकर गुणा-भाग शुरू हो गई है।;

Update:2018-12-10 09:11 IST
एग्जिट पोल से ही भाजपा में गुणा-भाग जारी, सांसद रघुनंदन शर्मा ने दिया अब ये बयान
  • whatsapp icon
पांच राज्‍यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही तीन प्रदेशों में सत्ता पर काबिज भाजपा में परिणामों को लेकर गुणा-भाग शुरू हो गई है। 
मध्‍यप्रदेश से भाजपा के राज्‍यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने परिणाम से पहले ही दो टूक जवाब दिया है। रघुनंदन शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बातें कह दी कि कोई माई का लाल... इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि यदि इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो 10 से 15 सीटें हमारी होती। 
 
आगे कहा कि यदि ऐसे दम्भ भरे शब्‍द, जिनमें चुनौती अहंकार झलकता है, वह नहीं बोलते को हमे फायदा होता। मध्य प्रदेश में एक परसेंट वोट की कमी मतलब 10 सीटों का कम होना तय है। 
 
उन्होंने आगे कहा कि हमने गलतियां की हैं... इसलिए एग्जिट पोल वे गलत हो सकते हैं। लेकिन वे उम्मीदों को पूरा नहीं करते हैं। 200+ सीटों को अकेले रहने दें, अगर हम पिछली बार जीते सीटों की संख्या ला पाए तो हम संतुष्ट होंगे। लेकिन अगर हमें यह नहीं मिलता है, तो भाजपा को बहुमत मिलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: