धर्मांतरण की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही, स्पीकर सुमित्रा महाजन पर फेंके गए पेपर

आज सुबह विपक्षी दलों ने राज्यसभा का सेशन शुरू होते ही आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर हंगामा शुरू कर दिया।

Updated On 2014-12-22 00:00:00 IST
धर्मांतरण की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही, स्पीकर सुमित्रा महाजन पर फेंके गए पेपर
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र खत्म होने में सिर्फ कल का दिन शेष रह गया है, क्योंकि सोमवार भी धर्मांतरण की भेंट चढ़ गया। आज उच्च सदन में बीमा कानून(संशोधन) विधेयक और कोयला खान(विशेष उपबंध) विधेयक पेश करने थे लेकिन उन्हें पारित कराना मोदी सरकार के लिए आसान राह नहीं है। धर्मांतरण के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पर पेपर तक फेंक दिए गए। इससे पहले लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर जमकर हमला बोला था।
 
लोकसभा की ही तरह सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। आज सुबह विपक्षी दलों ने राज्यसभा का सेशन शुरू होते ही आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर हंगामा शुरू कर दिया और सारे काम छोड़कर धर्मांतरण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। बाद में राज्य सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे के बाद एक बार फिर कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने फिर हंगामा किया और एक बार राज्यसभा स्थगित कर दी गई।
 
वैसे भी धर्मांतरण का मुद्दा मोदी सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा है। आज के 'सामना' में भी यह मुद्दा छाया रहा है और एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने भी मोदी सरकार पर चुटकी ली. 'सामना' में बीजेपी पर धर्मांतरण को समर्थन देने की बात कही गई है। इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया पर यह कहते हुए निशाना साधा गया है कि वह कुछ ज्यादा जल्दी में दिख रहे हैं।
 
उच्च सदन में सरकार के एजेंडे में सोमवार की कार्यसूची में ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, योजना आयोग की मौजूदा आर्थिक स्थिति और नितिगत विकल्प संबन्धी प्रतिवेदन के साथ ही रक्षा मंत्रालय के रक्षा बजट, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार व सूचना प्रौद्योगिकी, डाक विभाग की अनुदान मांगे जैसे मुद्दे भी शामिल थे। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, आज के लिए कौन-कौन से काम थे प्रस्तावित -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: