MP Board Result 2023 : इंतजार होगा खत्म , इस दिन आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट !
मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दो से तीन दिन में जारी हो सकता है। इसे लेकर सोमवार को माशिमं में अधिकारियों की बैठक भी हो सकती है।;

भोपाल। एमपी बोर्ड के विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे है ,ऐसे में अब उनके लिए खुशखबरी निकलकर आ रही है। मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दो से तीन दिन में जारी हो सकता है। इसे लेकर सोमवार को माशिमं में अधिकारियों की बैठक भी हो सकती है।बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 23 से 25 मई के बीच जारी किया जा सकता है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को परिणाम जारी करने को लेकर माशिमं अध्यक्ष सहित परीक्षा समिति की बैठक रखी गई है। माशिमं आज रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया जा सकता है।