MP Board 5th, 8th Result 2023: कुछ ही देर में मंत्री करेंगे एमपी बोर्ड के इस रिजल्ट की घोषणा, इतने लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार रिजल्ट घोषित करेंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया है।;

Update:2023-05-15 05:04 IST
MP Board 5th, 8th Result 2023: कुछ ही देर में मंत्री करेंगे एमपी बोर्ड के इस रिजल्ट की घोषणा, इतने लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
  • whatsapp icon

भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार रिजल्ट घोषित करेंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया है।

24.72 लाख स्टूडेंट हुए थे शामिल

संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय स्कूलों और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली गई थी। परीक्षा में लगभग 87 हजार सरकारी, 24 हजार अशासकीय स्कूलों और एक हजार से अधिक मदरसों के 24.72 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 12,364 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसके साथ ही 427 निजी स्कूलों के 18,320 बच्चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार अलग से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र सत्र 2022-23 में प्रदेश के सभी तैयार किए गए थे।




Tags: