5th and 8th results: कक्षा पांचवी आठवीं का रिजल्ट जारी, नरसिंहपुर रहा प्रदेश में अव्वल

सोमवार दोपहर को प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार राजधानी स्थित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर देख सकते हैं।;

Update:2023-05-15 08:01 IST
5th and 8th results: कक्षा पांचवी आठवीं का रिजल्ट जारी, नरसिंहपुर रहा प्रदेश में अव्वल
  • whatsapp icon

भोपाल। सोमवार दोपहर को प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार राजधानी स्थित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

पांचवी में नरसिंहपुर रहा अव्वल

नरसिंहपुर जिला सबसे अव्‍वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्‍थान पर डिंडोरी व तीसरे पर अनूपपुर रहा। कक्षा पांचवी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 84.34 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट रहा 79.07 प्रतिशत व मदरसा का रिजल्ट रहा 62.62 प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा। बीते साल कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत था। इस बार 7 प्रतिशत की रिजल्ट में गिरावट रही है।

Tags: