WB विधानसभा में जोरदार हंगामा: शंकर घोष को मार्शलों ने घसीटा; ममता बनर्जी ने लगाए 'मोदी चोर' के नारे
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच शंकर घोष समेत 5 विधायक सस्पेंड। ममता बनर्जी ने लगाए मोदी चोर के नारे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
पश्चिम बंगाल: 5 बीजेपी विधायक सस्पेंड, शंकर घोष को मार्शलों ने घसीटा
West Bengal Assembly Latest Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र में गुरुवार, 4 सितम्बर को जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली प्रवासियों पर हो रहे कथित अत्याचार के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस पर भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वह नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी के निलंबन का भी विरोध कर रहे थे।
भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल पर पहुंच गए। स्पीकर बिमान बनर्जी ने सदन में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं, मार्शलों से उठवाकर उन्हें जबरदस्ती बाहर कर दिया गया। इस दौरान घोष बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
शंकर घोष समेत 5 विधायक निलंबित
बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष के साथ चार अन्य विधायक (अग्निमित्रा पॉल, मिहिर गोस्वामी, बंकिम घोष और अशोक डिंडा) को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बीजेपी विधायकों का विरोध प्रदर्शन और घोष को सदन से बाहर निकलवाए जाने का पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वोट चोर के नारे से भड़के विधायक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए 'मोदी चोर-वोट चोर' के नारे लगाए। उन्होंने कहा, बीजेपी बंगाल विरोधी पार्टी है। वह राज्य को उपनिवेश बनाना चाहती है। ममता ने केंद्र सरकार पर विदेशी ताकतों के सामने झुकने का आरोप भी लगाया।
सुवेंदु अधिकारी बोले-CM के खिलाफ करेंगे केस
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को 'मोदी' समुदाय से जोड़ते हुए कहा, सदन में उन्होंने पूरे मोदी समाज का अपमान किया है। हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
विधानसभा चुनाव-2026 की सियासी पिच तैयार
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव-2026 अगले साल हैं। इसे लेकर सियासी सरगर्मी अभी से बढ़ गई है। भाजपा और TMC के नेता स्थानीय मुद्दों को लेकर आए दिन आमने-सामने होते हैं। ममता बनर्जी कथित वोट चोरी और बंगाली अस्मिता के मुद्दे को हवा दे रही हैं तो वहीं बीजेपी हिदुत्व कार्ड खेल रही है।