सेम रोल नंबर वाले रेवाड़ी और बिहार के तुषार का फंसा रिजल्ट, किसे मिलेगी 44th Rank

UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, जिसमें एक ही नाम और रोल नंबर वाले दो कैंडिडेट्स का रिजल्ट फंस गया है।;

Update:2023-05-26 10:43 IST
सेम रोल नंबर वाले रेवाड़ी और बिहार के तुषार का फंसा रिजल्ट, किसे मिलेगी 44th Rank
  • whatsapp icon

UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने 23 मई 2023 को अपना UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यूपीएससी रिजल्ट से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक ही नाम और रोल नंबर वाले दो कैंडिडेट्स का रिजल्ट फंस गया है। दरअसल, यह विवाद 44वीं रैंक पाने वाले तुषार कुमार नाम के दो अभ्यर्थियों के बीच हुआ है। एक तुषार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाला है, तो वहीं दूसरा बिहार के भागलपुर का निवासी है। नाम ही नहीं, इन दोनों के एडमिट कार्ड में रोल नंबर भी एक जैसा ही है। अब दोनों इस रिजल्ट और रैंक पर खुद का दावा कर रहे हैं। इस मामले में भागलपुर के तुषार कुमार ने दूसरे तुषार कुमार के एडमिट कार्ड को फर्जी बताया है।

भागलपुर के तुषार ने बिहार के कैमूर के एसपी को इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं, रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार इस पूरे मामले को साफ करने के लिए गुरुवार को दिल्ली स्थित UPSC के मुख्यालय में पहुंचे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में UPSC रिजल्ट से जुड़ा भी एक मामला सामने आया। वहां पर भी एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने वाली दो महिला उम्मीदवारों ने यह दावा किया है कि उन्होंने UPSC एग्जाम पास किया है। ऐसे में अब यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि दोनों उम्मीदवार को एक ही रोल नंबर कैसे दिए गए और उनमें से किसने इस परीक्षा को पास किया है।

यह भी पढ़ें: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, 97.56 प्रतिशत बच्चे हुए पास 

क्या बोले रेवाड़ी के तुषार

Rewari Tushar Admit Card

इस बारे में बात करते हुए रेवाड़ी के तुषार ने कहा यह 44वां रैंक मेरा। जब UPSC का रिजल्ट आया तो रेवाड़ी के तुषार कुमार को वहां के लोग बधाइयां देने लग गए। बता दें कि तुषार ने 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है। फिर केएलपी कॉलेज से बीकॉम और बाद में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। ऐसे में उन्होंने यह दावा किया है कि वो ही तुषार है, जिसने यह 44वां रैंक तीसरे प्रयास में हासिल किया है।

क्या बोले बिहार के तुषार

Bihar Tushar

इस मामले में बात करते हुए बिहार के तुषार ने कहा कि हरियाणा के तुषार का एडमिट कार्ड ही फर्जी है, उसको एडिट करके बनाया गया है। उसमें UPSC का वाटर मार्क भी नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं उसके एडमिट कार्ड पर ना ही तो कोई आधार नंबर है और उस पर लगे QR कोड को स्कैन करने पर कोई डिटेल नहीं आ रही। हालांकि, अब इस पूरे मामले में कौन सही है और कौन गलत, इसका फैसला सिर्फ UPSC ही करेगी।

Tags:    

Similar News