बेलगाम ऑटो चालकों पर लगेगा अंकुश : यूनिक कोड के बिना नहीं चल सकेंगे ऑटाे रिक्शा
- ट्रैफिक पुलिस कैथल के सभी ऑटो रिक्शा पर लगवाएगी युनिक कोड स्टीकर
- महिलाओं की सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम के लिए उठाया विशेष कदम
;

Kaithal : पुलिस अधीक्षक उपासना ने जिले के सभी ऑटो रिक्शा चालकों को अपने-अपने ऑटो रिक्शा पर यूनिक कोड स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। इसके तहत प्रत्येक आटो रिक्शा को विशेष नम्बर दिया जाएगा, जिसमें ऑटो चालक व संचालक की पूर्ण जानकारी होगी। यह डाटा डायल 112 के साथ साझा किया जाएगा, ताकि ऑटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरन्त पुलिस को शिकायत दी जा सके। पुलिस के पास पूरा रिकॉर्ड होगा जिसके आधार पर तुरन्त कार्यवाही होगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा पर यूनिक कोड स्टीकर लगाते हुए अभियान की शुरूआत की।
पुलिस अधीक्षक उपासना ने बताया कि कैथल में बड़ी संख्या में ऑटो चलते है। महिलाएं, लड़कियां ऑटो में सवारी करते समय विशेष कर रात्रि के समय सुरक्षित महसूस करती है। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है, लेकिन सवारियों को आटो नम्बर याद नहीं रहता या ऑटो नम्बर ऐसी जगह होता है जो सवारियों को दिखाई नहीं देता। जिला पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाए जाएंगे। स्टिकर पर यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नम्बर होगा। ऑटो के बारे पूर्ण विवरण तैयार किया जाएगा। जो ऑटो चालकों, संचालक का पूरा विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जाएगा। डायल 112 ऐप के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो में कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पुरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुरन्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर ऑटो पर तीन स्टिकर लगाए जाएंगे। एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक स्टिकर ऑटो के अन्दर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि ऑटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या अप्रिय घटना होती है तो आटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ आटो के बाहर से भी विशेष नंबर नोट किया जा सकता है। ऑटो में सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर या चौकी थाने में सूचित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - नशा तस्करों पर कसा शिकंजा : एनसीबी ने चलाया डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान