ITI की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेडयूल जारी, ऑनलाइन लगाई जाएगी अनुदेशकों की ड्यूटी
निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी संस्थान का मुखिया अनुदेशकों की डयूटी मैनुअली नहीं लगाएगा।;

सूरज सहारण : कैथल
प्रदेश के पहले पेपरलैस विभाग कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने इस बार हाइटेक होने का काम करते हुए 1 से 4 अगस्त तक होने जा रही आइटीआइ की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया है। इस बार प्रायोगिक परीक्षा हेतु अनुदेशकों की डयूटी आनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही लगाई जाएगी। निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी संस्थान का मुखिया अनुदेशकों की डयूटी मैनुअली नहीं लगाएगा। इसके लिए विभाग ने एनसीवीटी आईएमएस पोर्टल पर अनुदेशकों का रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इसकी मैपिंग करने के आदेश जारी किए हैं।
संबंधित आइटीआइ का नहीं होगा अनुदेशक
निदेशालय ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं परीक्षा के दौरान कोई भी संस्थान का मुखिया अपने संस्थान से अनुदेशक को विद्यार्थियों का प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त नहीं करेगा। मुखिया दूसरे संस्थान के अनुदेशक को ही प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त कर सकता है। इसके लिए संबंधित अनुदेशक का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण तथा मैपिंग होना अनिवार्य है।
बिना पंजीकरण नहीं अपलोड होंगे नंबर
निदेशालय ने अपने आदेशों में स्पष्ट कहा है कि यदि किसी भी अनुदेशक का परीक्षा डयूटी के दौरान पोर्टल पर पंजीकरण नहीं होगा तो वह अनुदेशक विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के अंक को अपलोड नहीं कर सकेगा। इसके लिए संबंधित संस्थान के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
अनुदेशकों व विद्यार्थियों की फूली सांसें
निदेशालय के आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर आइटीआइ के अनुदेशकों की सांसें फूली हुई हंै। अनुदेशकों को डर सता है कि कहीं बाहर से आने वाले पर्यवेक्षक विद्यार्थियों पर सख्ती से पेश न आएं जिससे उनका परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकता है।
परीक्षाएं एक से चार अगस्त तक
आइटीआइ के जिला नोडल अधिकारी एवं राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि एनसीवीटी की प्रायोगिक परीक्षाएं एक से चार अगस्त तक होगी। इसके लिए निदेशालय के आदेशानुसार अनुदेशकों को आनलाइन पंजीकरण करवाना होगा तथा मैपिंग भी करवानी होगी। परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।