अब Polytechnic खुलेंगे, चंडीगढ़ की तरह से शिफ्टों में लगेगी क्लास
इसके लिए विधिवत एसओपी भी जारी कर दी गई है। इसी तरह से राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी अभिभावकों की सहमति से बुलाने का फैसला ले लिया गया है।;

हरियाणा के सरकारी स्कूलों (Government schools) में अभिभावकों की अनुमति के साथ में 9वीं से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों को बुला लिया गया है। इसके लिए विधिवत एसओपी भी जारी कर दी गई है। इसी तरह से राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों(Polytechnic Institute) में भी अभिभावकों की सहमति से बुलाने का फैसला ले लिया गया है। चंडीगढ़ की तरह से शिफ्टों में क्लासें लगेंगी। कुल मिलाकर दो दिनों के अंदर ग्रामीण क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी और हाईस्कूल में विद्यार्थियों (Students) ने कोरम पूरा कर दिया है लेकिन शहरी एरिया के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद ही कम है।
राज्य के शिक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी कोविड के कारण अभी कोई जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं हैं। अगर राज्य में हाईस्कूल और वरिष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की बात करें, तो इनकी संख्या छह हजार से ऊपर बनती है। जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या लगभग 33 सौ है। इसके अलावा हाईस्कूलों की संख्या 27 सौ से अधिक हैं।
शहरों में 30 फीसदी से ज्यादा बच्चे, ग्रामीण में 60 फीसदी ऊपर
शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण एरिया के स्कूलों में साठ फीसदी से ज्यादा जबकि और शहरी एरिया के स्कूलों में 30 फीसदी बच्चे ही स्कूलों में आ रहे हैं।
पॉलिटेक्निक में दो शिफ्टों में काम
तकनीकी संस्थानों को भी शर्तों के साथ में खोल दिया गया है। जिसमें पहले दस दिनों और उसके बाद हर दस दिनों में नए विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। उसमें भी सुबह व शाम की शिफ्टों में बुलाया जाएगा। बाकी ऑनलाइन क्लासों का सिलसिला जारी रहेगा।