ऐसा करने वाले प्रदेश के पहले MLA : विधायक लक्ष्मण यादव ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं का होगा समाधान
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नई पहल शुरू की है। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद शिकायतकर्ता को 62 से 72 घंटे में रिस्पोंस मिलेगा।;

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नई पहल शुरू करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9468111900 जारी किया है। जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद शिकायतकर्ता को 62 से 72 घंटे में रिस्पोंस मिलेगा। रविवार को कृष्ण नगरगांवों में आयोजित खुले दरबार में हेल्पलाइन नंबर जारी करने की घोषणा के साथ विधायक लक्ष्मण सिंह ऐसा करने वाले प्रदेश के पहले विधायक बन गए।
गांव कृष्ण नगर में आयोजित खुले दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने गांव की व्यायामशाला में योगा मैट की व्यवस्था करवाने, दखोरा रास्ते पर जोहड़ की चारदिवारी बनवाने, नठेड़ा व श्यामनगर से होते हुए बिजली लाइन की कंडम हो चुकी तारों को बदलवाने, नई लाइन पर तार लगवाने, गांव के एक वृद्ध को रैडक्रॉस सोसायटी से ई-रिक्शा दिलवाने की मांग रखी। जिस पर विधायक ने अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगों पर नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मेरे लिए जनता सर्वोपरी
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए हेल्प नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। जिससे दफ्तरों में भीड़ कम होगी तथा लोगों को इधर-उधर भटकने से छुटकारा मिलेगा। शिकायत दर्ज होने पर 62 से 72 घंटे में रिस्पोंस मिलेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि उचित माध्यम से हेल्प लाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों का कम से कम समय में समधान हो।