बरोदा में पूर्व सांसद राज कुमार सैनी का विरोध, ग्रामीणों ने कार्यक्रम ने नहीं जाने दिया
अपना रास्ता रोके जाने पर सैनी भी आवेश में आ गए। उनकी गांव वालों से तीखी बहस हो गई। लोसुपा सुप्रीमो ने कहा कि लोकतंत्र में सब को अपनी बात कहने का है। यदि कोई गरीबों की बात करने आएगा, उसे रोकोगे तो विद्रोह हो जाएगा।;

हरिभूमि न्यूज : गोहाना
बुधवार को बरोदा हलके के जागसी गांव में पहुंचे लोसुपा सुप्रीमो और कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राज कुमार सैनी (Former MP Raj Kumar Saini) को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस गांव में सैनी को लगातार दूसरी बार विरोध झेलना पड़ा। 4.56 मिनट का वीडियो, जिसमें सैनी ग्रामीणों से बहस करते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
राज कुमार सैनी लोसुपा के प्रदेशाध्यक्ष किशन पांचाल, पिछले विधानसभा चुनाव में बरोदा हलके के लोसुपा प्रत्याशी सत्य नारायण पांचाल और सफीदों हलके के प्रत्याशी रहे विजय कुमार सहित विभिन्न नेताओं के साथ जागसी में पहुंचे। उनका गांव की एकचौपाल में कार्यक्रम था। उन्हें ग्रामीणों ने वहां नहीं जाने दिया। अपना रास्ता रोके जाने पर सैनी भी आवेश में आ गए। उनकी गांव वालों से तीखी बहस हो गई। लोसुपा सुप्रीमो ने कहा कि लोकतंत्र में सब को अपनी बात कहने का है। यदि कोई गरीबों की बात करने आएगा, उसे रोकोगे तो विद्रोह हो जाएगा।
इस पर ग्रामीणों ने पलट कर पूछा, जब पूरा हरियाणा जलवा दिया था, तब क्या हुआ था? उनसे पूछा गया कि क्या वह गांव के किसी ग्रामीण के सुख-दुख में शरीक होने के लिए पहले कभी आए। उन पर आरोप लगाया गया कि वह उपचुनाव के बहाने से भाईचारा बिगाडऩा चाहते हैं। एक ग्रामीण ने सवाल किया कि क्या उन्होंने गांव का एक भी बच्चा लगवाया है। इस पर पलट कर सैनी ने पूछा, मेरे हाथ सत्ता आई ही कब है? जवाब मिला कि 36 जाति की बात करो, नेता भी बनोगे, सत्ता भी आएगी। इस पर लोसुपा सुप्रीमो ने दावा किया कि उनके साथ 75 फीसदी जनता है। यह दूसरा मौका था जब सैनी को जागसी गांव में पहुंचने पर विरोध झेलना पड़ा। पिछली बार वह वाल्मीकि चौपाल में आए थे।