Hssc One Time Registration : कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (Cet) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट प्रतियोगी परीक्षा है, जो हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी और गैर-राजपत्रित शिक्षण पदों के चयन के लिए वन टाइम पंजीकरण पोर्टल की मदद से आयोजित की जाएगी।;

Update:2021-08-31 15:05 IST
Hssc One Time Registration : कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (Cet) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई
  • whatsapp icon

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए संचालित किए जाने वाले 'कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट' ( Cet ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगामी आदेशों तक फिर से बढ़ा दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का पोर्टल www.onetimeregn.haryana.gov.in खुला रहेगा। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

बता दें कि हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट प्रतियोगी परीक्षा है, जो हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी और गैर-राजपत्रित शिक्षण पदों के चयन के लिए वन टाइम पंजीकरण पोर्टल की मदद से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार वन टाइम हरियाणा एचएसएससी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं और इसके माध्यम से आगामी रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का पंजीकरण अगले तीन वर्षों के लिए मान्य होगा और चयन CET हरियाणा में स्कोरिंग के आधार पर किया जाएगा।




Tags:    

Similar News