ट्राला से लक्कड़ उतारते समय चालक-परिचालक दबे, दोनों की मौत

मृतकों की पहचान गुरविंद्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव जसाना नोहर राजस्थान व सुनील पुत्र संतलाल निवासी गांव लखासर नोहर राजस्थान के रूप में हुई है।;

Update:2022-04-19 12:26 IST
ट्राला से लक्कड़ उतारते समय चालक-परिचालक दबे, दोनों की मौत
  • whatsapp icon

सिरसा : कंगनपुर रोड स्थित लकड़ी के आरा पर मंगलवर सुबह ट्राला से लक्कड़ उतारते समय भारी भरकम लक्कड़ तले दबने से ट्राला चालक-परिचालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरविंद्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव जसाना नोहर राजस्थान व सुनील पुत्र संतलाल निवासी गांव लखासर नोहर राजस्थान के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार अग्रसेन कॉलोनी निवासी अमर सिंह पुत्र दुर्गा सिंह का कंगनपुर रोड पर जगदेव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आरा है। आज सुबह एक ट्राला में गुजरात से लक्कड़ आए थे। बताया गया है कि जब चलक-परिचालक दोनों ट्राला से लक्कड़ उतार रहे थे तो अचालक लक्कड़ों को बांधा गया बैल्ट अचानक टूट गया और भारी भरकम लक्कड़ उनके ऊपर गिर गए जिससे दोनों उनके नीचे दब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई। आरा पर कार्यरत कारिदों ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद मौत की सूचना मृतकों के परिवारों को दी गई। मृतक गुरविंद्र सिंह के परिजन आरा पर पहुंचे, जहां नाराजगी जाहिर की गई। मृतक गुरविंद्र के पिता हरभजन सिंह ने कहा कि उनके बेटे की मौत लापरवाही से हुई है।

कीर्तिनगर चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने इस बारे में कहा कि हमें सूचना मिली थी कि दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन परिजन बता रहे हैं कि दोनों को मारा गया है। हम जांच कर रहे हैं। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उधर फैक्ट्री संचालक अमर सिंह ने बताया कि इस हादसे में उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हुई है। गुरविंद्र सिंह उनके बेटे के समान था। आरोप गलत व बेबुनियाद है।

Tags:    

Similar News