अब इस राजकीय महाविद्यालय में बीएससी ऑनर्स मैथ की पढ़ाई होगी

कक्षाएं शुरू करने के लिए हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के महानिदेशक ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने यहां बीएससी मैथ ऑनर्स की कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा है।;

Update:2021-08-16 08:13 IST
अब इस राजकीय महाविद्यालय में बीएससी ऑनर्स मैथ की पढ़ाई होगी
  • whatsapp icon

हरिभूमि न्यूज : महम

नए सत्र से महम के राजकीय महाविद्यालय में बीएससी ऑनर्स मैथ की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पहली बार इस महाविद्यालय में शुरू हो रही सीटों की संख्या 60 तक हो सकती है। महम के राजकीय महाविद्यालय में गणित विषय में बीएससी ऑनर्स की कक्षाएं शुरू करने के लिए हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के महानिदेशक ने एक पत्र जारी किए है। जिसमें उन्होंने यहां बीएससी मैथ ऑनर्स की कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा है। साथ ही फिजिकल एजुकेशन की सीटें 40 से बढ़ाकर 80 कर दी गई हैं।

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या आशा मलिक ने इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक का आभार जताया है और कहा है कि महम में बीएससी ऑनर्स मैथ की कक्षाएं शुरू होने से और फिजिकल एजुकेशन की सीट बढ़ने से महम क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि ऑनर्स की पढ़ाई के बाद स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के समय और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में 10 अंक अतिरिक्त मिलते हैं। गणित विषय में ऑनर्स की सुविधा न होने से विद्यार्थियों को दूर दराज के महाविद्यालयों में जाना पड़ता था। अब महम में ही छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। 

18 अगस्त से शुरू हो जाएगी ऑनलाइन डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया

महम के राजकीय महाविद्यालय में बीए की 640 सीटों, बीएससी की 160, बी कॉम की 160, बीसीए की 80 सीट और बीएससी मैथ ऑनर्स की 60 सीटों के लिए सोमवार 16 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्या आशा मलिक ने बताया कि स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को 16 से 26 अगस्त तक पोर्टल पर जाकर ऑन लाइन आवेदन करना है। 18 अगस्त से 28 अगस्त तक ऑन लाइन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम चलेगा। पहली कट ऑफ लिस्ट 2 सितम्बर को लगेगी। 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक पहली सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी। 8 सितम्बर को दूसरी कट ऑफ लिस्ट लगाई जाएगी। दूसरी सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 8 से 11 सितम्बर फीस जमा करवानी होगी।

Tags:    

Similar News