ये नेताजी अनूठे हैं : जहां जाते हैं लोगों को दिलाते हैं यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के पालन कराए जाने की शपथ दिलाई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update:2022-12-10 09:31 IST
ये नेताजी अनूठे हैं : जहां जाते हैं लोगों को दिलाते हैं यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ
  • whatsapp icon

नौशाद अहमद-सूरजपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई। ऐसा उनहोंने प्रदेश भर में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य को लेकर किया। यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किए जाने की शपथ के साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। उनहोंने लोगों से हेलमेट पहनने की भी अपील की।

जहां जाते हैं, लोगों को करते हैं जागरूक

बता दें कि, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह जिस - जिस स्थान पर गए वहां के लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात के नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई। वे सभी लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, कार ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट पहनने व शराब पीकर वाहन ना चलाए जाने को लेकर जागरूक करते हैं। प्रदेश में यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है, इसलिए सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के पालन कराए जाने की शपथ दिलाई है। इस तरह के कार्यक्रमों में लोगों को जागरूक करने के लिए जानकारी देने की जरूरत है ताकी वह होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। देखें वीडियो


Tags: