ओपन बोर्ड के नतीजे जारी : 10वीं में 53% और 12वीं में 64 % छात्र हुए पास

ओपन बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए हैं। इसमें कक्षा 10वीं में 53.07%, वहीं 12वीं में 64.03% छात्र पास हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update:2022-06-03 07:53 IST
ओपन बोर्ड के नतीजे जारी : 10वीं में 53% और 12वीं में 64 % छात्र हुए पास
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए हैं। इसमें कक्षा 10वीं में 53.07%, वहीं 12वीं में 64.03% छात्र पास हुए हैं। बता दें कि 10वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 15 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल अलग कारणों से रोका गया है। 36396 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। वहीं 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 67895 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 30 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। 13706 छात्र आरटीडी योजना के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परीक्षा परिणाम अगले वर्ष घोषित होगा। बाकि 54163 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। 

Delete Edit


Tags: