Indore Christmas Vibe: क्रिसमस की रौनक से गुलजार हुए बाजार, इस जगह पर घूमने का करें प्लान
Indore Christmas Vibe: इंदौर में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए इन दो जगहों पर जरूर जाएं, यहां पर लाइट्स, म्यूजिक, सांता और फेस्टिव वाइब्स एक साथ मिल जाएगा।
क्रिसमस का जश्न (Image: iloveindore)
Indore Christmas Vibe: आज 25 दिसंबर 2025 को इंदौर पूरी तरह से क्रिसमस की खुशी में डूबा हुआ है। शहर की हवा में जिंगल बेल्स की मधुर धुन गूंज रही है, और हर तरफ एक अलग ही उत्साह का माहौल है। रंग-बिरंगी लाइट्स की रोशनी, विशाल क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज की मुस्कान और फेस्टिव डेकोरेशन ने पूरे इंदौर को जादुई बना दिया है। यह उत्सव अब सिर्फ चर्चों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर के प्रमुख मॉल्स और बाजारों में भी इसकी रौनक चार चांद लगा रही है।
क्रिसमस के मौके पर इंदौर के शॉपिंग मॉल्स खास तौर पर सजाए जाते हैं। टीआई मॉल (ट्रेजर आइलैंड) और सी21 मॉल जैसे जगहें फेस्टिव सीजन में लोगों की पहली पसंद बन जाती हैं। यहां की चमकदार लाइट्स, थीम बेस्ड डेकोरेशन और बैकग्राउंड में बजते क्रिसमस कैरोल्स हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। मॉल्स में लाखों रुपये खर्च कर इंस्टाग्रामेबल इंस्टॉलेशन्स लगाई जाती हैं, जो फुटफॉल बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को घंटों रुकने पर मजबूर कर देती हैं।
लाइट्स और डेकोरेशन की चमक
टीआई मॉल में एंट्री करते ही आपको एक विंटर वंडरलैंड का एहसास होता है। विशाल क्रिसमस ट्री, चमकती लाइट्स और सांता की थीम वाली डेकोरेशन हर कोने में फैली हुई है। यहां लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, बच्चों के लिए फन गेम्स, DIY क्राफ्ट वर्कशॉप और स्पेशल फूड स्टॉल्स का आयोजन होता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह परफेक्ट जगह है, जहां शॉपिंग के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिलता है।
फैमिली के साथ एंजॉय करने की बेस्ट जगह
वहीं, सी21 मॉल क्रिसमस शॉपिंग और मस्ती का हब बन जाता है। यहां सांता क्लॉज से मिलने और फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है, साथ ही बच्चों के लिए थीम बेस्ड एक्टिविटीज आयोजित की जाती हैं। मॉल के आसपास के कैफे और रेस्टोरेंट्स में क्रिसमस स्पेशल मेन्यू उपलब्ध होता है, जहां आप प्लम केक, हॉट चॉकलेट और फेस्टिव डिशेज का मजा ले सकते हैं। खास इवेंट्स और प्रोमोशंस यहां की रौनक को दोगुना कर देते हैं।\
खाना, म्यूजिक और मस्ती, सब एक जगह पर
इन मॉल्स की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां हर उम्र के लोग कुछ न कुछ अपने लिए पाते हैं। शॉपिंग के बाद स्वादिष्ट खाना, लाइव म्यूजिक और फैमिली एक्टिविटीज आपके दिन को यादगार बना देती हैं। इस क्रिसमस बाहर घूमने का प्लान बनाने की बजाय टीआई और सी21 मॉल को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहां की फेस्टिव वाइब्स, मस्ती और स्पेशल एक्टिविटीज आपके त्योहार को और भी खूबसूरत बना देंगी। परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर क्रिसमस का पूरा आनंद लें। हैपी क्रिसमस!
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।