Tomato Plantation: रसीले लाल टमाटरों से लद जाएगा पौधा, गमले में इस तरीके से उगाएं, खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Tomato Plantation: बागवानी का शौक रखने वाले लोग घर के गमले में ही टमाटर को उगा सकते हैं। लाल-लाल रसीले ताजे टमाटर सब्जी का स्वाद भी दोगुना कर देंगे।

Updated On 2025-05-07 17:22:00 IST
गमले में टमाटर का पौधा उगाने का तरीका।

Tomato Plantation: आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग फिर से प्रकृति की ओर लौटने लगे हैं। शहरी जीवनशैली में जहां जगह की कमी होती है, वहीं बागवानी का शौक भी कम नहीं होता। ऐसे में गमले में सब्ज़ियां उगाना एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। खासकर टमाटर जैसी रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली सब्ज़ी को यदि घर पर ही उगाया जाए तो यह न केवल स्वास्थ्यवर्धक होता है, बल्कि आत्मसंतोष भी देता है।

गमले में टमाटर उगाना आसान होने के साथ-साथ एक आनंददायक अनुभव भी है। इसके लिए ज़मीन या बड़े खेत की ज़रूरत नहीं होती, केवल थोड़ी-सी धूप, पोषक मिट्टी, और सही देखभाल की ज़रूरत होती है। घर की छत, बालकनी या आंगन में रखे गए गमलों में आप आसानी से टमाटर की खेती कर सकते हैं और ताज़ा, रसायन-मुक्त टमाटर प्राप्त कर सकते हैं।

गमले में टमाटर उगाने के लिए सामग्री
गमला: टमाटर के पौधे के लिए कम से कम 12-16 इंच गहरा और चौड़ा गमला उपयुक्त होता है। मिट्टी के गमले, प्लास्टिक कंटेनर या ग्रो बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मिट्टी: अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी का चयन करें। मिट्टी में 50% गार्डन सॉयल, 30% गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट और 20% रेत मिलाएं।

बीज या पौधा: बाज़ार से हाईब्रिड टमाटर के बीज लें या किसी नर्सरी से छोटा पौधा लाकर रोपें।

इसे भी पढ़ें: Dragon Fruit: घर में भी उगा सकते हैं ड्रैगन फ्रूट, बेहतरीन स्वाद के साथ पोषण का है खज़ाना, जानें देखभाल के टिप्स

रोपाई की प्रक्रिया
सबसे पहले गमले में 1-2 छेद बना लें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके।

फिर तैयार मिट्टी को गमले में भरें और उसमें बीज बो दें या पौधा लगाएं।

बीज से पौधा उगाने पर उसे अंकुरित होने में 7-10 दिन लगते हैं। अंकुरण के बाद जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो उसे अलग गमले में स्थानांतरित करें।

देखभाल और सिंचाई
टमाटर के पौधे को रोजाना 5-6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।

मिट्टी को सूखने न दें, लेकिन ज्यादा पानी देने से जड़ों को नुकसान हो सकता है।

सप्ताह में एक बार जैविक खाद (जैसे वर्मी कम्पोस्ट या सरसों खली) देना पौधे की वृद्धि के लिए फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: Rose Plantation: गर्मी में भी गुलाब से भरी रहेगी आपकी बगिया, इस तरीके से करें रोज़ प्लांटेशन, ग्रोथ होगी तेज़

फल आने की प्रक्रिया
लगभग 40-60 दिनों में टमाटर के पौधों में फूल आना शुरू हो जाता है।

फूलों के कुछ ही हफ्तों बाद टमाटर लगने लगते हैं। जब टमाटर हल्के लाल रंग के हो जाएं, तो उन्हें तोड़ सकते हैं।

गमले में टमाटर उगाना न केवल सरल है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता की ओर एक सकारात्मक कदम भी है। इससे न केवल आपके भोजन में ताजगी आती है, बल्कि पर्यावरण से जुड़ाव भी बढ़ता है। थोड़ी-सी मेहनत और नियमित देखभाल से आप अपने घर पर ही रसायन मुक्त, ताजे टमाटर की खेती कर सकते हैं।

Similar News