अब मोबाइल से सीखें विदेशी भाषा, ये तीन ऐप्स करेंगे मदद

हेलोटॉक ऐप के जरिए प्रोफेशनल लैंग्वेज कोर्स की तरह संवादी भाषा सीख सकते हैं।;

Update:2014-08-05 00:00 IST
अब मोबाइल से सीखें विदेशी भाषा, ये तीन ऐप्स करेंगे मदद
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. भाषा सिखाने वाली पॉप्यूलर मोबाइल एप्लिकेशन ड्यूओलिंगो (Duolingo) को अब भारतीय स्मार्टफोन यूर्जस के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। एंड्रॉयड और आईओएस ऐप स्टोर ड्यूओलिंगो ऐप को फ्री डाउनलोड करके अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि अब इसमें हिंदी भाषी लोगों को इंग्लिश सीखने का मौका भी मिलेगा। विदेशों में यह ऐप काफी फेमस है। इसे 2013 में गूगल प्ले के 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट' और ऐपल का 2013 'ऐप ऑफ द इयर' अवॉर्ड भी मिल चुका है। आज हम आपको बता रहें हैं, ऐसे ही मोबाइल एप्लिकेशन्स के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से विदेशी भाषाएं सीख सकते हैं। 
 
मेमराइज (Memrise): अगर आप नई भाषाओं के मामले में नौसिखिया है या विदेशी भाषाओं में थोड़ी बहुत जानकारी रखना चाहते हैं तो मेमराइज ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। मेमराइज ऐप में विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए अलग-अलग लेवल मौजूद हैं जहां आप फ्लैश कार्ड की मदद से भाषाओं को समझ सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि आप यहां मूवी, कॉमिक्स और सॉन्ग के रूप में लैंग्वेज कोर्स का भी चुनाव कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप विदेशी भाषाओं की शब्दावली के साथ-साथ कहावतें भी सीख सकते हैं।
 
हेलोटॉक (Hellotalk): इसमें कोई शक नहीं है कि विदेशी भाषाओं की शब्दावली और कहावतें जानने के लिए मेमराइज एक शानदार ऐप है। लेकिन अगर बात विदेशी भाषाओं के व्याकरण और वाक्य प्रयोग की करें तो हेलोटॉक एक जबरदस्त ऐप है। हेलोटॉक ऐप के जरिए आप प्रोफेशनल लैंग्वेज कोर्स की तरह संवादी भाषा सीख सकते हैं।
 
नीचे की स्‍लाइड्स में 
पढ़िए, Duolingo में होंगे 22 भाषाओं के विकल्प 
 
 -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  
 
feedback- gadgets@haribhoomi.com

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: