सायमंड को नहीं पसंद आया था भज्जी का ब्रेट ली की पीठ पर हाथ रखना: सचिन तेंदुलकर
जब हंगामा बढ़ गया, तब भी वह ब्रेट ली जैसे खिलाड़ियों से सभ्यता से पेश आ रहे थे। भज्जी ने खेल−खेल में ब्रेट ली की पीठ थपथपाई।;

मुंबई. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में हुए मंकी गेट विवाद पर भी अपनी किताब प्लेइंग इट माय वे में खुलकर अपनी बात रखी। सचिन के मुताबिक यह तब शुरू हुआ था, जब भज्जी ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। भज्जी मुझे बता रहे थे कि एंड्रयू सायमंड्स उन्हें चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उन्हें सलाह दी कि मामले को तूल मत दो, बल्लेबाज़ी करते रहो। मुझे पता था कि पलटकर जवाब देना ऑस्ट्रेलियाई टीम के जाल में फंसना है। ऐसी चीज़ों से बचने का सबसे अच्छा उपाय है, इन्हें नजरअंदाज़ करना। यह कहना तो आसान है, लेकिन दबाव में अपने-आपको शांत रखना आसान नहीं होता।
भज्जी भावुक और आवेश में आने वाले इंसान हैं-
भज्जी संयम बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे थे। जब हंगामा बढ़ गया, तब भी वह ब्रेट ली जैसे खिलाड़ियों से सभ्यता से पेश आ रहे थे। भज्जी ने खेल−खेल में ब्रेट ली की पीठ थपथपाई। मिड ऑफ पर खड़े सायमंड्स को यह नागवार गुज़रा। उन्हें यह मंज़ूर नहीं था कि विरोधी टीम का खिलाड़ी उनके खिलाड़ी ब्रेट ली के साथ मेलजोल बढ़ा रहा है। उन्होंने भज्जी को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। भज्जी भावुक और आवेश में आने वाले इंसान हैं। वह किसी भी समय अपना आपा खो सकते थे। यह जल्दी ही हो गया।
सायमंड ने भज्जी को तेरी मां की....... गाली दी थी-
यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ। पूरी सीरीज़ खटाई में पड़ती नज़र आई। मैं यहां साफ−साफ कह देना चाहता हूं कि यह सारा विवाद इसलिए खड़ा हुआ कि एंड्रयू सायमंड्स भज्जी को लगातार उकसा रहे थे। एक सीमा के बाद दोनों में टकराव होना ही था। जब मैं भज्जी को शांत कराने के लिए उनके पास जा रहा था, तो मैंने उन्हें 'तेरी मां की...' कहते हुए सुना। उत्तर भारत में गुस्सा आने पर अक्सर लोग ऐसी गाली देते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सचिन ने अंपायर मार्क बेन्सन को लेकर क्या कहा-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App