Knowledge News : दो कांटे... तीन कांटे वाले हर चम्मच का होता है अलग मतलब, जानिए कब किसका करना चाहिए इस्तेमाल

कांटे वाली चम्मच तो आप सबके घर में होगी। क्या आप जानते हैं कि इसके भी अलग-अलग प्रकार होते हैं और उसी हिसाब से उनके काम होते हैं। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update:2022-12-03 12:34 IST
Knowledge News : दो कांटे... तीन कांटे वाले हर चम्मच का होता है अलग मतलब, जानिए कब किसका करना चाहिए इस्तेमाल
  • whatsapp icon

फोर्क (Fork) ये शब्द तो आप लोगों ने सुना ही होगा, शायद जो इस शब्द से वाकिफ ना हो, वो कांटे वाली चम्मच तो देखी और सुनी होगी। जी हां, वही कांटे वाली चम्मच, जिससे हम सब मैगी और चाउमीन जैसी चीजे खाते हैं। ये चम्मच आमतौर पर हर किसी के घर और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर आसानी से देखने को मिल जाती है। इससे लोगों को फल, सलाद जैसी चीजे खाने में काफी आसानी हो जाती है। क्या आपने कभी पास्ता, मैक्रोनी, चिल्ली पोटेटो खाते हुए इस फोर्क को ध्यान से देखा है। किसी में दो कांटे होते हैं तो कुछ में तीन। लेकिन जब आपको जरुरत होती है तो आप किसी भी फोर्क को उठाकर उसका इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि हर फोर्क का अलग-अलग इस्तेमाल होता है। तो चलिए जानते हैं कौन-सी फोर्क का इस्तेमाल कब होता है।

दो कांटे वाला फोर्क

दो कांटे वाले फोर्क को फ्रूट फोर्क बोला जाता है। इसका इस्तेमाल फल आदि खाने के लिए जाता हैं। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि दो कांटे वाला एक और फोर्क होता है। इसे चीज फोर्क कहा जाता है। चीज फोर्क में कांटे काफी दूरी पर होते हैं।

तीन कांटे वाला फोर्क

तीन कांटे वाले फोर्क यानि जिसमें तीन कांटे बने होते हैं, उस चम्मच को डेजर्ट फोर्क कहा जाता है। इस तीन कांटे वाली चम्मच का इस्तेमाल पेस्ट्री आदि खाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा तीन कांटे वाले फोर्क को फिश फोर्क भी कहा जाता हैं, लेकिन उस फोर्क के कांटे थोड़े बड़े होते हैं।

चार कांटे वाला फोर्क

आमतौर पर हर घर में चार कांटो वाले फोर्क का इस्तेमाल किया जाता हैं। किसी भी काम के लिए उसी फोर्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये तो हमने आपको पहले ही बता दिया कि हर काम के लिए अलग फोर्क का इस्तेमाल होता हैं। घर में मिलने वाले चार कांटे वाले फोर्क को सलाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, सलाद के साथ-साथ इसका इस्तेमाल खाने में भी किया जा सकता है। बता दें कि इनके अलावा भी और कई तरह की फोर्क होती हैं। जैसे इन सबका काम अलग है, वैसे ही उन सब का काम भी अलग होता है।

Tags:    

Similar News