जानिए, कैसे होती है आपके वोटों की गिनती, पूरी प्रक्रिया में बरती जाती है पूरी सावधानी

लम्‍ब समय तक चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया में हमारे वोट की गिनती कैसेट होती है इसे जान लेना भी जरूरी है।;

Update:2014-05-16 00:00 IST
जानिए, कैसे होती है आपके वोटों की गिनती, पूरी प्रक्रिया में बरती जाती है पूरी सावधानी
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली.16वीं लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 12 मई को हो चुका है। आखिर इतने लंबे समय तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया के बाद कैसे होती है वोटों की गिनती? आइये जानते हैं काउंटिंग की प्रक्रिया। मतगणना के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र के हर काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबल लगाई जाती हैं।

एक टेबल पर एक बूथ की ईवीएम मशीन रखी जाती है। किस टेबल पर किस बूथ की ईवीएम आएगी, इसके लिये चार्ट पहले से ही तैयार कर लिया जाता है। ईवीएम लाने के बाद पहले वहां मौजूद विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को मशीन पर लगी सील दिखाई जाती है। इसके बाद सबकी सहमति के बाद ईवीएम की सील तोड़ी जाती है।

ईवीएम का सील तोड़ने के बाद रिजल्ट वन बटन दबाया जाता है। इससे ईवीएम में किस कैंडिडेट के पक्ष में कितने वोट आये हैं, उनके नाम के सामने अंकित हो जाता है। इस फिगर को डिस्प्ले भी किया जाता है, ताकि उम्मीदवारों के एजेंट और काउंटिंग में लगे कर्मचारी सभी के वोट को ठीक से देख सकें।

इसके बाद सभी 14 टेबल का रिजल्ट हॉल के प्रभारी और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के असिस्टेंट रिटनिर्ंग ऑफिसर (एआरओ) को भेजा जाता है। एआरओ सभी कैंडिडेट्स को मिले वोट को जोड़ कर एक राउंड का रिजल्ट तैयार कर उपायुक्त या जिलाधिकारी के पास भेजते हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों से सभी राउंड्स का रिजल्ट आरओ के चेंबर में ही फाइनल होता है। फिर हर राउंड के रिजल्ट को बताया जाता है।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, वोट काउंटिंग की प्रक्रिया-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: