एक्शन की आदी हुई बॉलीवुड की ''चिकनी चमेली'' कटरीना

कटरीना कैफ़ का कहना है कि अब उन्हें एक्शन कि आदत सी हो गई है।;

Update:2015-08-17 00:00 IST
एक्शन की आदी हुई बॉलीवुड की चिकनी चमेली कटरीना
  • whatsapp icon
मुंबई. आईटम सॉन्ग चिकनी चमेली से बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने वाली हॉट एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ का कहना है कि अब उन्हें एक्शन कि आदत सी हो गई है। कटरीना इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म 'फ़ैंटम' के प्रमोशन में व्यस्त नज़र आ रही हैं और वो इस फ़िल्म के अलावा किसी दूसरे विषय पर बात नहीं करना चाहतीं।
 
इसे भी पढ़ेंः सोनू निगम ने किया राधे मां के समर्थन में ट्वीट, की 'काली मां' से तुलना
 
बीते दिनों 'फ़ैंटम' को पाकिस्तान में बैन किए जाने के ख़िलाफ़ इस फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान और अभिनेता सैफ़ खुलकर मीडिया के सामने आए लेकिन कैट इस कंट्रोवर्सी की चर्चा से नदारद रहीं। कटरीना फिल्म 'बैंग बैंग' के बाद एक बार फिर फिल्म 'फैंटम' में एक्शन मोड में दिखाई देंगी। वो कहती हैं, "मैं अब एक्शन की आदी हो चुकी हूं और सच कहूं तो मुझे इसमें काफ़ी मज़ा आता है।' इस फ़िल्म में कटरीना, सैफ़ अली ख़ान के साथ एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं और हुसैन ज़ैदी की इस फ़िल्म की कहानी 26/11 मुंबई हमले के इर्द गिर्द बुनी गई है।
 
इसे भी पढ़ेंः मेलबर्न में 'PIKU' सर्वक्षेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित
 
'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान के साथ कटरीना की यह तीसरी फ़िल्म है इससे पहले वो 'न्यूयॉर्क' और 'एक था टाइगर' में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। हालांकि बजरंगी भाईजान से अपनी फ़िल्म की तुलना पर कटरीना बस इतना ही कहती हैं कि "फैंटम" कबीर की बेहतरीन फ़िल्म है लेकिन बॉक्सी ऑफ़िस पर 'बजरंगी भाईजान' ही उनकी अब तक की सबसे सफ़ल फ़िल्म है। इस फिल्म में सैफ ने भारतीय सेना के कैप्टन दानियल खान की भूमिका निभाई है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुडी अन्य जानकारियां  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: