IPL स्पॉट फिक्सिंग: जस्टिस मुद्गल कमिटी ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, बड़े क्रिकेटर का नाम
स्पॉट फिक्सिंग के मामले राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर गिरफ्तार हुए थे और गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के आरोपों से घिर गए थे।;

नई दिल्ली. क्रिकेट पर सट्टेबाजी का दाग लगाने के मामले में किसी बड़े खिलाड़ी का नाम आने से मामला हाइटेक हो गया है। आईपीएल-6 में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली जस्टिस मुकुल मुद्गल कमिटी ने जांच की अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में भारतीय टीम के एक ऐसे क्रिकेटर पर उंगली उठाई गई है, जो साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सदस्य भी रह चुका है। बताया जाता है कि कमिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि इस खिलाड़ी के तार सट्टेबाजों और मैच को फिक्स करने वाले लोगों से जुड़े हैं।
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह खिलाड़ी अब टीम इंडिया के नियमित सदस्य नहीं हैं, लेकिन आईपीएल के उस सेशन में उसके लिए मोटी बोली लगाई गई थी। खास बात है कि यह खिलाड़ी चेन्नै सुपरकिंग्स या राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं था। स्पॉट फिक्सिंग के मामले राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर गिरफ्तार हुए थे और चेन्नै सुपरकिंग्स के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के आरोपों से घिर गए थे। इस वजह से यह दोनों टीमें जांच के दायरे में खासतौर पर थीं।
कमिटी ने जांच के दौरान तीन साल पुराने टेप को सुना तो फिक्सिंग के संकेत मिले। सुप्रीम कोर्ट से मुद्गल पैनल को जांच में सहयोग देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बी.बी. मिश्रा ने उस खिलाड़ी को समन किया और पूछताछ की। जांचकर्ताओं के सामने मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों की भी पेशी हुई। सूत्रों के मुताबिक चेन्नै सुपरकिंग्स से जुड़े क्रिकेटरों से फ्रैंचाइजी के मामले में मयप्पन की भूमिका को लेकर सवाल पूछे गए। मयप्पन आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद हैं।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, सिर्फ जजों को बताए जाएंगे नाम-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App