SSC CPO Final Result 2025: एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट जारी, देखें पूरी चयन सूची

SSC CPO Final Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती का फाइनल रिजल्ट 20 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया है।

Updated On 2025-10-21 09:39:00 IST

PSTCL Recruitment

SSC CPO Final Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती का फाइनल रिजल्ट 20 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया है। इस परिणाम में लिखित परीक्षा (Paper 1 और Paper 2), शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन सभी चरणों को शामिल किया गया है।

आयोग ने परिणाम के साथ ही श्रेणीवार (Category-wise) और जेंडर के अनुसार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और श्रेणी के आधार पर फाइनल चयन सूची और कट-ऑफ PDF एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पदों पर हुआ चयन

सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को उनकी वरीयता और योग्यता के आधार पर निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति दी गई है-

  1. दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (Sub Inspector)
  2. BSF (सीमा सुरक्षा बल) में उप-निरीक्षक
  3. CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में उप-निरीक्षक
  4. CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में उप-निरीक्षक
  5. ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) में उप-निरीक्षक
  6. SSB (सशस्त्र सीमा बल) में उप-निरीक्षक

कैसे शुरू हुई चयन प्रक्रिया

एसएससी ने 8 अगस्त 2025 को जारी रिजल्ट में 22,244 उम्मीदवारों (20,283 पुरुष और 1,885 महिला) को मेडिकल परीक्षा के लिए चुना था। बाद में कुछ न्यायालयी आदेशों और परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों को शामिल करने के बाद कुल संख्या 22,246 हो गई।

इसके बाद, चिकित्सा परीक्षा (DME/RME) और दस्तावेज सत्यापन (DV) चरण 15 से 27 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किए गए। इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों के नाम अब अंतिम चयन सूची (Final Merit List) में शामिल किए गए हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Delhi Police and CAPF Examination, 2024 – Final Result of SI” लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में खुली PDF में अपना रोल नंबर (Ctrl + F) से खोजें।
  • भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
Tags:    

Similar News