SBI SCO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है।

Updated On 2026-01-05 13:41:00 IST

SBI SCO Recruitment 2025

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी है।

यह दूसरी बार है जब आवेदन की डेडलाइन बढ़ाई गई है। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख 5 जनवरी 2026 तय की गई थी। ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।

कुल पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 996 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पदों का विवरण इस प्रकार है—

  1. वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर): 506 पद
  2. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वेल्थ (रिलेशनशिप मैनेजर): 206 पद
  3. कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव: 284 पद

आवेदन शुल्क

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है। एससी / एसटी / दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग) से किया जा सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
  • SBI SCO Recruitment 2025 से संबंधित लिंक खोलें।
  • रजिस्ट्रेशन विवरण भरकर सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया

SBI SCO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में आवेदन और पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल, टेलीफोन या वीडियो इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है।

इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा। न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों के साथ सैलरी (CTC) को लेकर बातचीत की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू स्कोर के आधार पर तैयार होगी।

Tags:    

Similar News