कश्मीर में आतंकी घुसपैठ नाकाम, 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार

बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। छह बांग्लादेशी गिरफ्तार।;

Update:2015-07-12 00:00 IST
कश्मीर में आतंकी घुसपैठ नाकाम, 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार
  • whatsapp icon
जम्मू-कश्मीर में जहां पवित्र अमरनाथ यात्रा चल रही है। वहीं पाक से कुछ आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ की फिराक में है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने शनिवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। बीएसफ ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सूत्रों का कहना है कि पाक से करीब दो सौ आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।
 
ये भी पढ़े: सांबा :वायुसेना ने बाढ़ में फंसे 28 जवानों को बाहर निकाला
 
बीएसएफ ने बताया कि शनिवार को तड़के गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने मकवाल इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप कुछ लोगों की संदिग्ध आवाजाही देखी। इसके बाद जवान सतर्क हो गए और इलाके में खोजबीन के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये बांग्लादेशी नागरिक थे और सीमा के दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगी कि ये लो किस मकसद से यहां आएं थे।
 
ये भी पढ़े: मोदी शरीफ की मुलाकात से पहले पाक ने तोड़ा सीजफायर, BSF का जवान शहीद 
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1600 संदिग्ध आतंकियों के पैरों में ट्रेकिंग चिप डाली जाएगी। ऐसा पाकिस्तान में पहली बार होगा। यह संदिग्ध आतंकी प्रतिबंधित उग्रवादी और कट्टरपंथी दलों से संबंध रखते हैं। इन्हें आतंकवाद विरोधी कानून 1997 के शेड्यूल चार के तहत रखा गया है। पंजाब के आतंकवाद विरोधी विभाग के अनुसार देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। विभाग 1600 संदिग्ध आतंकियों के घुटनों में ट्रेक डिवाइस डालेगा और उन की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी करेगा। हमने दो देशों से ऐसे उपकरण मंगाए हैं और महीने के अंत में इन्हें इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने और खूंखार आतंकियों तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक चिप डालने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़ना मुश्किल हो जाएगा।
 
ये भी पढ़े: राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, करेंगे पवित्र गुफा के दर्शन
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट  करें-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: