भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनेगा ISIS? कश्मीर में झंडा लहराने से बढ़ी सतर्कता

जम्मू-कश्मीर से लेकर देश भर में गूंज रहे इस सवाल ने थलसेना के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं।;

Update:2014-10-17 00:00 IST
भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनेगा ISIS? कश्मीर में झंडा लहराने से बढ़ी सतर्कता
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. इराक और सीरिया में आतंक का पर्याय बन चुका आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानि आईएसआईएस अब भारत में भी आतंक का खूनी खेलने की तैयारी कर रहा है? जम्मू-कश्मीर से लेकर देश भर में गूंज रहे इस सवाल ने थलसेना के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली में चल रहे सैन्य कमांडरों के वार्षिक सम्मेलन में गुरुवार को आईएसआईएस की चुनौती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उधर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक जयंत चौधरी ने अपने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस और अफगान तालिबान मिलकर भारत के कई शहरों में हमले की योजना बना रहे हैं।
 
एनएसजी प्रमुख की यह चेतावनी खुफिया एजेंसी के अलर्ट के ठीक अगले दिन आई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सैन्य कमांडरों के सम्मेलन के एजेंडें में प्रमुखता से शामिल इस विषय पर सेनाप्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर स्थित सेना की उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुड्डा ने विस्तार से जानकारी दी। हाल ही में कश्मीर स्थित सेना की 16वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा भी राज्य में कुछ जगहों पर आईएसआईएस द्वारा झंडे फहराए जाने को गंभीर चिंता का विषय बता चुके हैं।
 
इन सबके के बीच अब यह कयास लगने तेज हो गए हैं कि सेना जल्द ही आईएसआईएस की चुनौती से निपटने को लेकर कोई व्यापक रणनीति का खाका खींच सकती है। सम्मेलन में देश में मौजूद सेना की सभी सातों कमांड़ों के प्रमुखों के अलावा सेना और रक्षा मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सम्मेलन का समापन शुक्रवार 17 अक्टूबर को सशस्त्र सेनाओं के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के साथ होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना संबोधन देंगे। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की वापसी के बाद आतंकी गुटों के केंद्र पर  भारत होगा- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: