खूंखार आतंकी संगठन आईएस ने फिर किया कत्‍लेआम, 21 ईसाइयों का किया सिर कलम

इस संगठन ने सीरिया व इराक के करीब एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है।;

Update:2015-02-16 00:00 IST
खूंखार आतंकी संगठन आईएस ने फिर किया कत्‍लेआम, 21 ईसाइयों का किया सिर कलम
  • whatsapp icon

 त्रिपोली. दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक बाद फिर से कत्‍लेआम का वीडियो जारी किया है। इस बार इन आतंकियों ने ईसाई समुदाय के लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस संगठन ने रविवार  देर रात एक  दिल दहला देने वाला वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आइएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी 21 कॉप्टिक ईसाइयों के सिर कलम करने का दावा किया है।

आईएस से भी खतरनाक हो सकता है यह आतंकी संगठन, 50 से अधिक देश में सक्रिय

इस्लामिक स्टेट के मुताबिक, इन ईसाइयों को मिस्र के कॉप्टिक गिरिजाघर द्रारा मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर यातना दिए जाने व उनकी हत्या की कार्रवाई के खिलाफ बदला लेने के लिए कत्ल किया गया है। वीडियो को शूट करने वालों ने खुद को आईएस त्रिपोली से संबंधित बताया है।

बगदाद में आत्‍मघाती हमला, 22 लोगों की मौत

इस संगठन ने सीरिया व इराक के करीब एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि अभी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की जा सकी है। इस पांच मिनट के वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि ये शत्रु मिस्त्र के हैं जो चर्च के नियमों को मानते हैं।

गौरतलब है कि मिस्त्र के लोग जॉब की तलाश में अपने पड़ोसी मुल्क लीबिया जाते हैं। सरकार की ओर से जारी किये गये आतंकी देश नहीं जाने के निर्देश के बाद भी लोग लीबिया की शरण में जाते हैं। हत्या के पहले एक आतंकी हाथ में चाकू लिये आता दिखाई पड़ रहा है जो कुछ कहता भी दिख रहा है।

आईएस पर जमीनी आक्रमण करेंगे इराकी सैन्य बल: जॉन एलेन

 इस बीच, मिस्र में सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने इस घटना पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

नीचे की स्लाइड्स में  जानिए, वीडियो में क्‍या कहा है आतंकियों ने- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: