धोनी के ईशांत शर्मा प्रेम पर उठे सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईशांत शर्मा के चयन पर सवाल खड़े किए हैं।;

Update:2013-11-02 13:30 IST
धोनी के ईशांत शर्मा प्रेम पर उठे सवाल
  • whatsapp icon

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईशांत शर्मा के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। मांजरेकर ने अपने ट्वीट में कहा, 'इशांत को एक बार फिर खराब खेलने का इनाम मिला है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं द्वारा गुरुवार को टीम के ऐलान के बाद,उन्होंने कहा कि यह चयन बड़ा हैरान करने वाला है। इशांत ने 13 टेस्ट मैचो में 58 के औसत से 21 विकेट लिए हैं और इसके बावजूद वह भारतीय टीम में बने हुए हैं।'चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान और स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को नजरअंदाज किया।सीरीज का पहला मैच 6 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा। इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि बीते पांच टेस्ट मैचों में 25 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि जडेजा के कंधे में खिंचाव है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर इस सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के साथ क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। सचिन मुंबई में अपने करियर का 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: