फ्लिपकार्ट और अमेजन से तेज दौड़ रही इंडियन रेलवे, IRCTC की साइट कमाती है सबसे ज्यादा

आईआरसीटीसी ने इस वर्ष मार्च में एक दिन में 5.80 लाख ई-टिकट एक दिन में बुक कर रेकॉर्ड बनाया था।;

Update:2014-11-18 00:00 IST
फ्लिपकार्ट और अमेजन से तेज दौड़ रही इंडियन रेलवे, IRCTC की साइट कमाती है सबसे ज्यादा
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट के आने से काफी पहले से ज्यादातर भारतीय लोग आईआरसीटीसी के जरिए ई-कॉर्मस से रूबरू हो रहे थे। अभी तक इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्प (आईआरसीटीसी) का रेवेन्यू टॉप पर है। यह फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की जॉइंट सेल्स से भी ज्यादा है।
 
इस वर्ष की शुरुआत में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ने कहा था कि उन्होंने सालाना एक अरब डॉलर की सेल्स का आंकड़ा हासिल कर लिया है। पिछले फाइनैंशल ईयर में आईआरसीटीसी का ऑनलाइन टिकट सेल्स के जरिए रेवेन्यू 15,410 करोड़ रुपए यानी लगभग 2.5 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले फाइनैंशल ईयर में इसने 12,419 करोड़ रुपए की टिकट बेची थीं। आईआरसीटीसी भारत में किसी भी ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ कॉम्पिटिशन नहीं करती और इसी वजह से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन, दोनों इस सरकारी रेल पोर्टल के 2.1 करोड़ से ज्यादा कंजयूर्मस के मौजूदा डेटाबेस का फायदा उठाने के लिए इससे बात कर रही हैं। आईआरसीटीसी के पीआरओ संदीप दत्ता ने बताया, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन अपनी मर्चेंडाइज आईआरसीटीसी के पोर्टल से बेचने के लिए बात कर रही हैं। यह पूरे एशिया-पैसेफिक रीजन में सबसे बड़ी ई-कॉर्मस साइट्स में से एक है।
 
आईआरसीटीसी ने इस वर्ष मार्च में एक दिन में 5.80 लाख ई-टिकट एक दिन में बुक कर रेकॉर्ड बनाया था। 2002 में शुरुआत के समय इस पोर्टल पर एक दिन में लगभग 27 टिकट बुक होते थे। इस पोर्टल की इनकम 33 पर्सेंट बढ़कर 954.7 करोड़ रुपए हो गई है। अमेजॉन सेलर सर्विसेज का रेवेन्यू 169 करोड़ रुपए और फ्लिपकार्ट इंटरनेट की कुल इनकम 179 करोड़ रुपए रही है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कितना प्रोफिट कमाती है IRCTC 
    
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: