ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बनी सहमति, विश्‍व समुदाय ने किया स्‍वागत

गुरुवार की घोषणा को कूटनीति एवं वार्ता की सफलता के रूप में रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से इसका समर्थन किया है;

Update:2015-04-03 00:00 IST
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बनी सहमति, विश्‍व समुदाय ने किया स्‍वागत
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. तेहरान के विवादपूर्ण परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच बनी सहमति का भारत ने शुक्रवार को स्वागत किया है। इसके साथ ही भारत ने यह उम्मीद जताई है कि यह आपसी सहमति 30 जून तक एक समग्र समझौते का रूप ले सकेगी। परमाणु मुद्दे पर ईरान एवं पी (5 प्लस 1) समूह के बीच बनी सहमति की घोषणा लौजान में की गई।

अरुणाचल में सेना पर हमला, घात लगाकर वारदात, तीन जवान हुए शहीद

इस सहमति का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इस समझौते के साथ ही प्रतीत होता है कि एक ऐसा महत्वपूर्ण कदम उठा लिया गया है, जो कि 30 जून तक किए जाने वाले समग्र समझौते के मानकों के अनुरूप है।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘भारत ने हमेशा कहा है कि परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के ईरान के अधिकार का सम्मान करते हुए, ईरानी परमाणु मुद्दे को, शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी गहरा हित निहित है।’

फर्जी IAS का सनसनीखेज आरोप, डिप्टी डायरेक्टर ने कराई थी रहने की व्यवस्था

कल की घोषणा को कूटनीति एवं वार्ता की सफलता के रूप में रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से इसका समर्थन किया है और वह उम्मीद करता है कि इससे 30 जून तक एक समग्र समझौता हो सकेगा। स्विटजरलैंड में लंबी वार्ताओं के बाद ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच गुरुवार रात ऐतिहासिक संधि की रूपरेखा पर सहमति बनी, जिसका उद्देश्य तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण लगाना है।

ऑपरेशन राहत: नौसेना ने यमन में फंसे 350 भारतीयों को सुरक्षित निकाला

यह सहमति 12 साल के अवरोध के बाद मिली एक बड़ी उपलब्धि है। ईरान एवं पश्चिमी देशों के बीच का यह मसौदा यह उम्मीद जताता है कि यह संधि मध्यपूर्व में स्थिरता लाने में मदद कर सकती है। ईरान दंडात्मक प्रतिबंध हटाए जाने के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए राजी हो गया है।

 नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: