इंटेक्स ने लांच किया एक्वा स्लाइस स्मार्टफोन, 5 मेगापिक्सेल कैमरा है यूनीक प्वाइंट

इंटेक्स का यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला इंटेक्स ऐक्वा स्लाइस ऐंड्रॉयड 4.4.2 पर चलता है।;

Update:2014-10-07 00:00 IST
इंटेक्स ने लांच किया एक्वा स्लाइस स्मार्टफोन, 5 मेगापिक्सेल कैमरा है यूनीक प्वाइंट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. इटेक्स ने ऐक्वा स्लाइड स्मार्टफोन लांच कर दिया है। दिपावली तक भारत में इसके जबरदस्त बिक्री होने के चांस हैं। ये ज्यादा फीचर और कम बजट में भारतीय ग्राहको को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इंटेक्स के अपने अलग तरह के ग्राहक होते हैं, जो इंटेक्स पर ही भरोसा करते हैं। इंटेक्स का यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला इंटेक्स ऐक्वा स्लाइस ऐंड्रॉयड 4.4.2 पर चलता है। इसमें 480x854 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्टज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है।

5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा स्मार्ट फोन को अलग लुक देता है-

इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें मल्टि-ऐंगल व्यू, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, स्माइल शॉट, फेस डिटेक्शन, एचडीआर, ऑटो सीन डिटेक्शन, सेल्फ टाइमर, टैप-टु-कैप्चर और वॉइस कैप्चर जैसे फीचर्स हैं। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जो बाकी महंगे फोनों से कहीं अधिक है। जिसकी वजह से इसके बिकने की ज्यादा उम्मीद है। 8 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा फोन को अलग लुक देता है। 

32 जीबी एक्पैंडेबल मैमोरी देती है काफी स्पेस-

8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। जो कि अब तक के लांच हुए स्मार्टफोनों से कहीं ज्यादा है। बैटरी 1650 एमएएच है। जो कि स्मार्टफोन की बैटरीबैकअप के लिए पर्याप्त है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ शामिल हैं। 

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, और क्या है स्मार्टफोन के फीचर जो दूसरे स्मार्टफोन से हैं अलग- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: