कोलकाता बंदरगाह पर हमले का खतरा, नौसेना के दो जहाजों को समुद्र में वापस बुलाया
नौसेना के दो जंगी जहाजों को संचालन कारणों को लेकर मंगलवार को समुद्र में वापस बुलाया लिया गया।;

कोलकाता. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि यहां खिदिरपुर गोदी में सात नवंबर तक पर्यटकों के देखने के लिए रखे गए नौसेना के दो जंगी जहाजों को संचालन कारणों को लेकर मंगलवार को समुद्र में वापस बुलाया लिया गया। हालांकि, इन कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। शहर में और खासतौर पर बंदरगाह इलाके में आतंकवादी हमले की संभावना के बारे में कोलकाता पुलिस को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजे गए अलर्ट के मद्देनजर जंगी जहाज आईएनएस खुखरी और आईएनएस सुमित्रा को वापस बुला लिया गया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को लेकर जहाजों को वापस बुलाया गया है, रक्षा सीआरपीओ ग्रुप कैप्टन टीके सिंघा ने कहा, ‘नहीं, इसका आतंकवादी अलर्ट से कोई लेना-देना नहीं है। जहाजों को वापस बुलाया जाना पूरी तरह से संचालन कारणों को लेकर है।’
यहां जारी किए गए एक रक्षा प्रेस बयान में कहा गया है कि दो जंगी जहाजों को शीघ्रता से वापस बुलाए जाने से संक्षिप्त नोटिस पर भारतीय जंगी जहाजों के कार्रवाई के लिए तैयार होने की मुस्तैदी जाहिर हुई है, जिन्हें सोमवार को ही खिदिरपुर में लगाया गया था। पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय के संचालन आदेश पर आज ये दोनों जंगी जहाज अज्ञात कारणों से समुद्र में वापस बुलाए जाने के कुछ घंटों के अंदर ही नौवहन के लिए तैयार थे। बयान के मुताबिक जंगी जहाज को शुक्रवार तक यहां रहना था ताकि लोग बुधवार एवं बृहस्पतिवार को जहाज पर जा सकें।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कोलकता पुलिस को क्या सूचना मिली थी -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App