आईटी उद्योग की वृद्धि दर को पीछे छोड़ देगी इन्फोसिस: सिक्का

आठ अरब डालर मूल्य की इस कंपनी का प्रदर्शन प्रत्येक तिमाही के साथ सुधर रहा है।;

Update:2015-01-19 00:00 IST
आईटी उद्योग की वृद्धि दर को पीछे छोड़ देगी इन्फोसिस: सिक्का
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कभी शीर्ष पर रही इन्फोसिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही एक बार फिर उद्योग में अग्रणी दर्जा हासिल कर लेगी। इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने उम्मीद जताई है कि 18 से 30 माह के समय में इन्फोसिस आईटी उद्योग की वृद्धि दर को पीछे छोड़ देगी। सिक्का ने कहा कि आठ अरब डालर मूल्य की इस कंपनी का प्रदर्शन प्रत्येक तिमाही के साथ सुधर रहा है। ताजा तिमाही नतीजे भी इसे दर्शाते हैं।
 
पीएम ने दिया भरोसा, उच्चतम गति से होगा विकास-बढ़ेगी सुधारों की गति

सिक्का ने कहा, मैं कहूंगा कि डेढ़ से ढाई साल में हम उद्योग की वृद्धि दर को पीछे छोड़ देंगे। सिक्का इन्फोसिस के पहले गैर संस्थापक सीईओ हैं। कंपनी की स्थिति में सुधार के मकसद से उन्हें पिछले साल र्जमनी की साफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी सैप से इन्फोसिस में लाया गया है। हमने एक समयसीमा दी है। जिस समय नारायणमूर्ति वापस आए थे, हमने जून, 2013 से तीन साल का समय रखा था। मैं कहूंगा कि हमने इसमें से आधा रास्ता तय कर लिया है। इस काम को पूरा करने के लिए हमें दो साल और चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े सेवा उद्योगों के संगठन नास्कॉम का अनुमान है कि 2014-15 में इस क्षेत्र का निर्यात 13 से 15 प्रतिशत बढ़ेगा। 

अब घर लेना हुआ आसान, सस्ते होम लोन के लिए जानिए खास टिप्स

2013-14 में यह वृद्धि 13 प्रतिशत रही थी। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में डालर में 7 से 9 प्रतिशत व रच्च्पये में 5.6 से 7.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है। अपने बयान के सर्मथन में तर्क देते हुए सिक्का ने कहा कि कंपनी के पास 5.53 अरब डालर की नकदी है। उसका कर्ज शून्य है और तिमाही मार्जिन प्रदर्शन मजबूत है। बाजार उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए इन्फोसिस ने तीसरी तिमाही में 3,250 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 13 प्रतिशत अधिक है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का एकीकृत राजस्व 5.9 प्रतिशत बढ़कर 13,796 करोड़ रुपए रहा।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, आगे की पूरी खबर  -   
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: