जारी है भारत-पाक साइबर युद्ध, इंडियन हैकर्स ने हैक की पाकिस्तानी रेलवे की वेबसाइट
अखबार के अनुसार, ब्लैक ड्रैगन इंडियन हैकर ऑनलाइन स्क्वॉड नामक भारतीय हैकरों के समूह ने वेबसाइट हैक करने की जिम्मेदारी ली है।;

इस्लामाबाद. भारतीय हैकरों द्वारा पाकिस्तान की रेलवे की साइट हैक करने का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है। अखबार के मुताबिक,भारतीय हैकर समूह ब्लैक ड्रैगन स्क्वाइड ने पाकिस्तानी रेलवे की वेबसाइट हैक करने की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भारतीय हैकरों द्वारा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की आधिकारिक वेबसाइट हैक की गयी थी जिसमे्ं संदेश लिखा गया था, 'हैलो, पाकिस्तानी नागरिकों, यह वेबसाइट हैक कर ली गई है। पाकिस्तान भारत में कश्मीर में सालों से लगातार खूनी खेल चला रहा है।
आपके साइबर साथियों ने बड़ी संख्या में सरकारी सहित कई अन्य भारतीय साइटों को हैक किया है।' अब इस बार फिर भारतीय हैकरों के समूह ने पाकिस्तानी रेलवे की साइट हैक कर ली है जिसमें ये संदेश दिया गया है 'हैलो, पाकिस्तानी नागरिकों, यह वेबसाइट हैक कर ली गई है। पाकिस्तान भारत में कश्मीर में सालों से लगातार खूनी खेल चला रहा है। आपके साइबर साथियों ने बड़ी संख्या में सरकारी सहित कई अन्य भारतीय साइटों को हैक किया है।'
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, भारत-पाक वेबसाइट्स पर निकाल रहे हैं गुस्सा -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App