द. अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच, भारता ने जीता टॉस-पहले गेंदबाजी का फैसला

पहले टेस्ट में 108 रन की जीत के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर चौतरफा हमला बोलने की उम्मीद है।;

Update:2015-11-14 00:00 IST
द. अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच, भारता ने जीता टॉस-पहले गेंदबाजी का फैसला
  • whatsapp icon
बेंगलुरु. मोहाली की स्पिन की अनुकूल पिच पर दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन के भीतर ध्वस्त करने के बाद भारत आज से यहां दोनों टीमों के बीच शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक बार फिर अपनी स्पिन तिकड़ी की बदौलत एबी डिविलियर्स के 100वें टेस्ट के जश्न के रंग में भंग डालने के इरादे से उतरेगा।
 
पहले टेस्ट में 108 रन की जीत के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर चौतरफा हमला बोलने की उम्मीद है। इस बीच विरोधी टीम अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है और उस पर स्पिन की अनुकूल पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव भी है।
 
समकालीन क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स की भी यह परीक्षा होगी जो उस मैदान पर अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं जहां दर्शक वर्षों से 'एबीडी, एबीडी' के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाते आए हैं। अमित मिर्शा ने मोहाली में दोनों पारियों में डिविलियर्स को पवेलियन भेजा था लेकिन वह अब भी भारत की एक और जीत की राह में सबसे बड़ा खतरा हैं क्योंकि वर्नन फिलेंडर टखना मुड़ने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं जबकि डेल स्टेन के खेलने पर भी संदेह के बादल छाए हुए हैं।
 
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: कोहली (कप्तान), मुरली विजय, धवन, पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, अश्विन, जडेजा, अमित मिर्शा, इशांत शर्मा, वरूण आरोन, यादव, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान।
 
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला :कप्तान:, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसिस, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, स्टियान वान जिल, डेन विलास, डेन पीट, सामइन हार्पर, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, काइल एबोट और कागिसो रबादा।
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: