अयोध्या मसले पर हाशिम ने दी मोदी को चेतावनी, कहा- पीछे हटे PM तो छेडूंगा आंदोलन

हाशिम ने कहा कि अब वह अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं है और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले को सुलझाने की पहल करें।;

Update:2014-12-16 00:00 IST
अयोध्या मसले पर हाशिम ने दी मोदी को चेतावनी, कहा- पीछे हटे PM तो छेडूंगा आंदोलन
  • whatsapp icon
फैजाबाद. बाबरी मस्जिद के सबसे बुजुर्ग पैरोकार हाशिम अंसारी अयोध्या मसले का हल निकालने के लिए अब आर-पार की लड़ाई छेड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने करीब हफ्ते भर बाद चुप्पी तोड़ी। हाशिम ने कहा कि दो-तीन दिनों में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के अयोध्या आने पर वह अपने अगले आंदोलन की रणनीति का खुलासा करेंगे।
 
92 साल के हाशिम ने पिछले दिनों विवादित ढांचे पर हो रही राजनीति से दुखी होकर मामले में विशेष जज बिठाने और रामलला को तिरपाल से आजाद कराने की बात कहकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा कि अब वह अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं है और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले को सुलझाने की पहल करें।
 
हाशिम ने कहा कि महंत ज्ञानदास के गंगासागर से लौटने पर वे सभी पक्षकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद रणनीति के तहत दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर सुनवाई नही हुई तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
 
सिर्फ सियासी फायदा उठा रहे नेता -
हाशिम ने कहा कि अयोध्या पर लंबे-लंबे भाषण देने वाले एमपी,एमएलए बन गए, लेकिन मसले का हल खोजने की बजाय सिर्फ सियासी फायदा उठाते रहें। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दूंगा। वहीं हाशिम की इच्छा का स्वागत करते हुए विश्व हिंदू परिषद  के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपतराय ने कहा कि हाशिम के बयानों ने अयोध्या विवाद सुलझाने का वातावरण बनाया है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने की राम मंदिर बनाने की अपील -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: