इकोनॉमी के विकास के लिए खुलेगा आइडिया बैंक, आपके आइडिया के सहारे विकास करेगी सरकार

पीएम का मानना है कि नए आइडिया के साथ देश की इकॉनमी का अधिक विकास हो सकता है।;

Update:2014-07-24 00:00 IST
इकोनॉमी के विकास के लिए खुलेगा आइडिया बैंक, आपके आइडिया के सहारे विकास करेगी सरकार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए कोई भी आइडिया जाया नहीं जाने देना चाहते। इसीलिए अब देश में पैसा जमा करने वाला नहीं बल्कि आइडियाज जमा करने वाला बैंक खुलने जा रहा है। आपके पास अगर देश की इकॉनमी के विकास को लेकर सुझाव है तो आपका स्वागत है। सरकार उन आइडियाज को बैंक में जमा कराएगी, उस पर विचार होगा और पसंद आने पर उस पर अमल भी होगा। इस बैंक का नाम होगा डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बैंक। इसकी स्थापना 9 अगस्त को संभव है।

मोदी का सपना- 
पीएम का मानना है कि नए आइडिया के साथ देश की इकॉनमी का अधिक विकास हो सकता है। उन्होंने मंत्रियों और अफसरों से नए आइडियाज मांगे हैं। इसमें नयापन लाने के लिए इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ा दी गई है। वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि नए और इनोवेटिव आइडियाज के साथ ही देश विकास की गति में स्थिरता लायी जा सकती है।
 
कैसे काम करेगा यह बैंक- 
यह बैंक हवा में आइडियाज नहीं मांगेगा। इसमें सरकार की तरफ से शुरू किए जानेवाले प्रॉजेक्ट, प्लानिंग और पॉलिसीज का ब्योरा दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर सरकार बैंक की साइट पर यह बात डालेगी कि वे देश में आर्थिक विकास की दर 6 प्रतिशत करना चाहती है। इसके लिए वह एफडीआई बढ़ाएगी और पीपीपी मॉडल को बढ़ावा दिया जाएगा।
 
अब लोगों से इस संबंध में पूछा जाएगा कि इसके अलावा और क्या किया जा सकता है। अगर सरकार, लोगों के लिए हाउसिंग प्रॉजेक्ट शुरू करना चाहती है तो वह इस प्रॉजेक्ट और इसके फंड के बारे में डीटेल देगी। प्रॉजेक्ट के क्रियान्वयन पर लोगों से मशविरा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जब कोई प्रॉजेक्ट पर अंतिम फैसला होगा तो उसमें इस बात का भी जिक्र होगा कि इसमें लोगों के कितने नए आइडियाज शामिल किए गए।
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए,  इससे क्या होगा फायदा- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: