वोडाफोन के बाद आइडिया ने भी घटाए 2जी-3जी इंटरनेट के दाम

तीसरी बड़ी मोबाइल फोन सेवा कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने 2जी और 3जी डेटा टैरिफ में भारी कमी किए जाने की घोषणा की है।;

Update:2013-11-20 12:04 IST
वोडाफोन के बाद आइडिया ने भी घटाए 2जी-3जी इंटरनेट के दाम
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. तीसरी बड़ी मोबाइल फोन सेवा कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने 2जी और 3जी डेटा टैरिफ में भारी कमी किए जाने की घोषणा की है। टैरिफ में यह कमी 15 नवम्बर से प्रभावी होगी और छह माह तक लागू रहेगी। 

मोबाइल पर इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए आइडिया सेल्यूलर ने देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में 2जी डाटा टैरिफ को 90 फीसद कम किया गया है। वहीं, 3जी टैरिफ को 33 फीसद घटाया गया है। नई दर के तहत अब मोबाइल पर 2जी और 3जी के 10 केबी डाटा के लिए दो पैसे चुकाने होंगे। अभी तक कंपनी 2जी नेटवर्क पर डाटा के लिए दो पैसे प्रति केबी की कीमत वसूलती थी। वहीं, 3जी नेटवर्क पर यह दर तीन पैसा प्रति 10 केबी था। यह स्कीम प्रीपेड, पोस्टपेड और डोंगल के नए व पुराने सभी ग्राहकों के लिए है। 

कंपनी देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में 2जी की सेवाएं देती है, जबकि 3जी की सेवा 10 सर्किलों में उपलब्ध है। 3जी सेवा वाले सर्किलों में यूपी पश्चिम और पूर्व सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गोवा, आंध्र प्रेदश और गुजरात शामिल हैं। 

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: