कैसे मिलेगी IBPS पीओ एग्जाम में सफलता, जानिए टिप्स और ट्रिक्स

इस बार बैंक पीओ का एग्जाम तीन चरणों में हो रहा है-प्रीलिमनरी, मेन और इंटरव्यू।;

Update:2015-09-23 00:00 IST
कैसे मिलेगी IBPS पीओ एग्जाम में सफलता, जानिए टिप्स और ट्रिक्स
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित किए जाने वाले बैंक पीओ एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार बैंक पीओ का एग्जाम तीन चरणों में हो रहा है-प्रीलिमिनरी, मेन और इंटरव्यू। प्रीलिमिनरी एग्जाम 3 अक्टूबर से 11 के बीच होगा, जबकि मेन एग्जाम 31 अक्टूबर को होगा। जानिए प्रिपरेशन के संबंधित कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स एंड ट्रिक्स।
 
ये भी पढ़ें- अगर बेहतरीन प्रोफेशनल डिग्री की तलाश में है तो, बनाएं HR मैनेजमेंट कोर्स में करियर
 
एग्जाम फॉर्मेट
प्रीलिमिनरी एग्जाम में रीजनिंग एबिलिटी के 35, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 और इंग्लिश लैंग्वेज से 30 सवाल पूछे जा सकते हैं। ये 100 मार्क्स के होंगे और इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा, जबकि मेन एग्जाम में रीजनिंग से 50, जनरल अवेयरनेस से 40, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50, इंग्लिश लैंग्वेज से 40 और कंप्यूटर नॉलेज से 20 सवाल पूछे जा सकते हैं। 200 मार्क्स के इन सवालों को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 

बेसिक्स को समझें
एग्जाम की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट एक अच्छा विकल्प है। खासकर पिछले सालों में पूछे गए प्रश्नों को जरूर सॉल्व करें, इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लीयर हो जाएगा। अगर कॉन्सेप्ट क्लीयर हो गया, तो फिर आगे की तैयारी काफी आसान हो जाती है।
प्रीलिम्स एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि पहले अपने बेसिक्स को मजबूत करें। यदि आपके बेसिक्स क्लीयर होंगे, तो पेपर आसानी से और जल्दी सॉल्व कर पाएंगे। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न मुख्यत: नौवीं-दसवी कक्षा के स्तर के होते हैं। अगर आप नौवीं और 10वीं की एनसीईआरटी की बुक्स से तैयारी करते हैं, तो एग्जाम में फायदा मिल सकता है। मैथ्स के सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स अपनाएं।
 
ये भी पढें-  रेलवे ने पहली बार शुरू की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, लाखों उम्मीदवारों ने भरा फॉर्म
 
शॉर्ट ट्रिक्स से कम समय में ज्यादा सवाल सॉल्व किए जा सकते हैं। न्यूमेरिकल एबिलिटी, डाटा एंटरप्रिटेशन, चाल-समय और दूरी आदि से सवाल पूछे जा सकते हैं। सवालों को समझने के बाद ही हल करें, क्योंकि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इंग्लिश लैंग्वेज से भी कई सवाल पूछे जाते हैं। इंग्लिश की तैयारी के लिए जरूरी है कि न्यूज पेपर और मैगजीन में निकलने वाले एडिटोरियल को ध्यान से पढ़ें। मॉक टेस्ट में दिए गए पैसेज को ज्यादा से ज्यादा हल करें। इसमें सिनोनिम्स, एंटोनिम्स, होमोफोन्स आदि से सवाल आते हैं। इंग्लिश की तैयारी अच्छी तरह करना चाहिए, क्योंकि मेन्स में भी इससे सवाल पूछे जाते हैं। एनसीईआरटी की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ें। साथ ही, वोकेबुलरी के लिए न्यूजपेपर और मैगजीन की मदद ले सकते हैं। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: