अगले महीने लॉन्च होगी PM मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, 2022 तक सबको मिलेगा अपना घर
इस योजना के अंतर्गत निम्न आय वर्गीय बहुमंजिला आवासों के साथ ही स्लम रीडिवेलपमेंट स्कीमों को भी जोड़ा जाएगा।;

योजना के तहत शहरी इलाकों में 2 लाख और ग्रामीण इलाकों में 4 लाख आवास उपलब्घ कराने की तैयारी है। शहरी इलाकों में 2 लाख और ग्रामीण इलाकों में 4 लाख घर उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास और ग्रामीण विकास मंत्रालयों ने अपनी-अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री को इस स्कीम को लॉन्च करने के लिए वक्त निकालना है और यह जून के मध्य तक हो सकता है। यह काफी बड़ी पहल है, लिहाजा इसकी लॉन्चिंग कायदे से होगी।
ये भी पढ़े. दिल्ली फिर शर्मसार, नाबालिग ने आठवीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को मिलने वाले होम लोन पर ब्याज दरों में भी कटौती की जाएगी। साथ ही जरूरतमंद को अपने घर को अपग्रेड कराने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी। सूत्रों की माने तो इस मिशन का एक अहम हिस्सा झुग्गियों का री-डिवेलपमेंट भी होगा। इसके तहत लैंड पूलिंग कर कर इसे प्राइवेट रियल स्टेट डिवेलपर को दिया जाएगा। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को रियल एस्टेट डिवेलपर की तरफ से बनाई गई मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में मुफ्त में फ्लैट दिए जाएंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App