वाजपेयी के साथ मालवीय को भी मिल सकता है भारत रत्न, जल्द ही केंद्र सरकार कर सकती है ऐलान

यदि 25 दिसम्बर को सरकार द्वारा घोषणा होती है अटल जी व मालवीय जी यह सम्मान पाने वाले 44वें 45वें व्यक्ति होंगे;

Update:2014-12-21 00:00 IST
वाजपेयी के साथ मालवीय को भी मिल सकता है भारत रत्न, जल्द ही केंद्र सरकार कर सकती है ऐलान
  • whatsapp icon

नई दिल्ली.भारत सरकार जल्द सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा कर सकती है। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को मदनमोहन मालवीय की कर्मस्थली बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। 

सूत्रों जानकारी के मताबिक भारत रत्न दिए जाने की अधिसूचना जारी करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सरकार महामना मदन मोहन मालवीय के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी भारत रत्न दिए जाने की घोषणा कर सकती है। 

गौरतलब है कि भारत रत्न अब तक 43 लोगों को मिल चुका है। यदि 25 दिसम्बर को सरकार द्वारा घोषणा होती है तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाले 44वें व 45वें व्यक्ति होंगे। ज्ञात हो कि भारत रत्न प्रदान करने की व्यवस्था तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने की थी। उस समय यह सम्मान जीवित व्यक्ति को ही दिया जाता था। लेकिन एक साल बाद इस प्रावधान में संशोधन किया गया और 1955 में मरणोपरांत भी यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी। 

जानकारी के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर काशी में भी मौजूद रहेंगे। हालांकि मोदी का पहला कार्यक्रम अस्सी घाट पर सफाई व्यवस्था और सफाई अभियान से जुड़ा है लेकिन उसी दिन उनका दूसरा कार्यक्रम बीएचयू में भी होगा। 

कहा जा रहा है कि वह महामना पर सिक्का जारी करने के साथ ही आजादी का शंखनाद करने वाले शंख महामना के पौत्र गिरिधर मालवीय से ग्रहण कर सकते हैं। गिरिधर मालवीय के पिता पं. गोविंद मालवीय ने संसद के सेंट्रल हाल में 1947 में शंख बजाकर आजादी का शंखनाद किया था जिसे मालवीय परिवार ने सहेज कर रखा है।

जानकारी के अनुसार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल होंगे। और उस दिन विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को भारत के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण को नि:शुल्क किए जाने की भी घोषणा की जा सकती है। 

 नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्या है भारत रत्न सम्मान
-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: