हेमंत का विवादित बयान, बाहरी लोगों को नौकरी दी तो फो़ड़ देंगे ''माथा''

सोरेन ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार आदिवासी-मूलवासी, दलित व गरीब विरोधी है।;

Update:2015-02-04 00:00 IST
हेमंत का विवादित बयान, बाहरी लोगों को नौकरी दी तो फो़ड़ देंगे माथा
  • whatsapp icon
झारखंड.  राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत  सोरेन ने दुमका जिले में झामुमो के 36वें स्थापना दिवस समारोह में खूब गरजे भी और बरसे भी। सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास तक निशाने साधा। सोरेन ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार आदिवासी-मूलवासी, दलित व गरीब विरोधी है, रघुवर सरकार बाहरी लोगों को नौकरी देने के लिए उनके मुख्यमंत्रित्व काल में लाए गए कानूनों को बदलने में जुटी है। जबकि झामुमो महासचिव भट्टाचार्य ने कहा है कि बाहर से नौकरी करने आए लोगों का हाथं- पांव भी तोड़ा जाएगा। तो वही दूसरी ओर हेंत सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने उन्हें मर्यादा में रहने की हिदायत दी है। 
 
गुमला में नक्सलियों और आपराधिक गुटों में वर्चस्व की लड़ाई, घाघरा में सात की हत्या
 
सोरेन ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तर्ज पर ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी प्रदेश में बाहरी लोगों के खिलाफ नौकरी देने पर अपने विरोधी सुरों को उठाया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीयता नीति तय किए बिना ही सरकारी नौकरी देना मुख्यमंत्री रघुवर दास को भारी पड़ेगा और इससे प्रदेश अंशात भी होगा। सोरेन ने चुनौती दी है कि बाहरी लोगों को नौकरी दी गई तो अच्छा नहीं होगा। प्रभात खबर के अनुसार उन्होंने यह तक भी कहा है कि अगर बाहरी लोगों को नौकरी दी गई तो माथा फोड़ दिया जाएगा।
 
HUMAN TRAFFICKING का शिकार हुई राष्ट्रपति की दो दत्तक पुत्रियां, 500 रुपये में हुआ सौदा
 
सोरेन  ने राज्य के नौजवानों को ललकारते हुए कहा कि वे पढ़ाई के बाद डिग्री लेकर क्या करेंगे, जब नौकरी ही नहीं मिलेगी। इसलिए सभी युवा कॉलेज छोड़ कर संघर्ष का रास्ता अपनाएं। क्योंकि बाहरी लोगों को नौकरी मिली तो राज्य में बड़ा आंदोलन कर विधि-व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। सोरेन ने यह भी कही कि यदि आदिवासी-मूलवासी ने हथियार उठा लिया तो प्रदेश की पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कुछ और बातें -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: