उत्तर प्रदेश में जंगलराज जारी, दिन दहाड़े लूटा ATM - तीन को दागी गोलियां

वैन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है, दो अन्य कर्मचारी के घायल होने की सूचना है।;

Update:2015-02-27 00:00 IST
उत्तर प्रदेश में जंगलराज जारी, दिन दहाड़े लूटा ATM - तीन को दागी गोलियां
  • whatsapp icon
लखनऊ. डालीगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम के बाहर खड़े दो गार्डों व एक कर्मचारी की हत्या करके लगभग एक करोड रुपये कैश से भरा बक्सा लूट लिया। लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक कैश वैन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है, दो अन्य कर्मचारी के घायल होने की सूचना है।
 
मुसीबत में फंसे आजम खान! इलाहाबद उच्च न्यायालय ने भेजा नोटिस
 
गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर व्यापारी व स्थानीय लोग भौंचक रह गए, बाइक सवार नकाबपोश व असलहों से लैस बदमाश बिना किसी रोकटोक के कैश बॉक्स लूटकर भरे बाजार से आसानी से भाग निकले। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
br data-type="_moz" />
राहुल गांधी का पता बताने वाले को मिलेगा ईनाम, इलाहाबाद में लगे पोस्टर
 
हसनगंज के चरही के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। वहां पर शुक्रवार दिन में कर्मचारी व गार्ड एटीएम मशीन में कैश डालने के लिए पहुंचे थे। उसी दौराना बाइक सवार दो बदमाश हाथों में असलहे लिए हुए वहां पहुंचे। उन लोगों ने बिना समय गवाएं तुरंत ही एटीएम के बाहर खड़े दोनों गार्डों को गोलियों से भून दिया।'
br data-type="_moz" />
अयोध्याः राम मंदिर के साथ मस्जिद का फॉर्मूला, बीच में बनेगी सौ फुट दीवार
 
बताया जाता है कि एसएमएस सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड सीतापुर निवासी अरुण कुमार सिंह (42) व अवनीश कुमार शुक्ला (40) और गोमती नगर विराज खण्ड निवासी कस्टोडियन अनिल मिश्रा (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जाकि एटीएम में पहले से तैनात गार्ड आलोक चंद्रा को कैश डालने आए स्टाफ ने बाहर कर दिया था।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरा मामला -  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: